Valhalla WWE Return Update: WWE में वैलहाला (Valhalla) के लिए पिछले कुछ साल ज्यादा खास नहीं रहे हैं। कमजोर बुकिंग का उन्हें शिकार होना पड़ा है। साथ ही साथ इंजरी से भी उन्हें काफी परेशानी हुई है। WWE में पिछले कुछ समय से फैंस ने उनका नाम नहीं सुना होगा। वॉर रेडर्स का वो हिस्सा हैं। खैर अब उनकी WWE रिंग में वापसी को लेकर खास अपडेट सामने आया है।
19 फरवरी, 2024 को WWE Raw के एपिसोड में अंतिम बार वैलहाला को देखा गया था। एक साल से ज्यादा का समय हो गया है और उनकी वापसी नहीं हुई है। प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें ब्रेक लेना पड़ा था। अब लंबा समय हो गया है तो सभी उनका इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में वैलहाला के पति एरिक ने उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट दिया। Chris Van Vliet में एरिक से उनकी पत्नी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि ये काम जल्द ही हो सकता है। एरिक के अनुसार,
वैलहाला हमेशा से ही मेरे लिए प्रेरणा रही हैं। वो बहुत मेहनत करती हैं। वो हमेशा अनुशासन में रहती हैं। वो हमेशा मेरे और अपने खाने का ख्याल रखती हैं। वह बहुत पहले से ही वापसी की तैयारी में लगी हुई हैं। वो एकदम तैयार हैं। मुझे नहीं बता कि WWE टीवी पर वो कब आएंगे लेकिन मुझे यकीन है कि बहुत जल्द आप उन्हें फिर से देखना शुरू कर देंगे।
WWE WrestleMania 41 में वॉर रेडर्स को लगा झटका
WrestleMania 41 वॉर रेडर्स के लिए अच्छा नहीं रहा। वहां पर वॉर रेडर्स ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप द न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। इनके बीच तगड़ा मैच हुआ था। सभी स्टार्स ने मैच में अपने प्रदर्शन से दिल जीता। अंत में रेडर्स के हाथ निराशा लगी। न्यू डे ने शानदार अंदाज में टाइटल अपने नाम किए। वैसे रेडर्स का हारना किसी को समझ नहीं आया। कंपनी को उन्हें चैंपियन बनाए रखना चाहिए था। खैर अभी भी सभी की नजरें इनके ऊपर हैं। आगे ज्यादा इन्हें बड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है। कंपनी का ऐसा करना बनता भी है।