Valhalla Reveals WWE Exit: WWE ने हाल ही में आर-ट्रुथ (R-Truth) और कार्लिटो (Carlito) का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का कठिन फैसला लिया था। इनका सफर WWE से पूरी तरह खत्म हो गया है। अब एक और स्टार ने WWE से जाने का ऐलान कर दिया है और उन्होंने फैंस को एक भावुक मैसेज देते हुए बताया कि उनके आंसू छलक रहे हैं। वैलहाला उर्फ साराह लोगन अभी एक्शन से दूर हैं और फैंस उन्हें जल्द ही टीवी पर वापस देखना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर ऐलान किया कि WWE उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएगा और उनका सफर यहां से खत्म हो गया है। इसी बीच उन्होंने क्लियर किया कि वो रेसलिंग से भी पूरी तरह दूर हो रही हैं। उन्होंने कहा,"मैं आपके सामने मेरी आंखों में आंसू लेकर आ रही हूं, क्योंकि चीजों का अचानक अंत हो गया है। WWE ने मुझे हाल में यह बताया कि वो मेरे कॉन्ट्रैक्ट को खत्म होने देंगे। ईमानदारी से बताऊं, तो मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है। आप हमेशा सोचते हैं कि जब आप अपना करियर खत्म करेंगे, तो धमाकेदार अंत होगा। हालांकि, मैं यहां अपने फोन पर नोट्स ऐप का उपयोग करके आप लोगों को अलविदा कह रही हूं।"वैलहाला ने आगे कहा,"मैं आप लोगों को मिस करूंगी और मैं अपने शानदार पति और बच्चों का ध्यान रखूंगी। मैं अब खुद पर से रेसलर होने का भार हटा दूंगी और फिर साराह बनकर रहूंगी। मुझे वो सभी लोगों से प्यार हैं, जिन्हें आप (WWE) मेरे जीवन में लेकर आए हैं लेकिन मेरा सोशल मीडिया अब आपके बारे में नहीं होगा। मैं वो चीजें डालूंगी, जो मुझे पसंद है और यह कुछ भी रेसलिंग से जुड़ा नहीं होगा।" View this post on Instagram Instagram PostWWE में वैलहाला के पति अभी भी काम कर रहे हैंवैलहाला को अपने जीवन साथी रेसलिंग के कारण ही मिले थे। उन्होंने 2018 में वॉर रेडर्स के सदस्य एरिक से शादी की थी। इसके बाद से दोनों साथ हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। साराह का सफर भले ही WWE से खत्म हो गया है लेकिन उनके पति अभी भी कंपनी के साथ हैं। Raw के हालिया एपिसोड में भी एरिक एक्शन में नजर आए थे। उन्होंने आईवार के साथ टीम बनाकर जजमेंट डे का सामना किया था लेकिन उन्हें हार मिली। View this post on Instagram Instagram Post