WWE में हार पर बौखलाए फेमस स्टार, Roman Reigns के भाई पर साधा निशाना, दिया मुंहतोड़ जवाब

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस के भाई पर फेमस स्टार ने साधा निशाना (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस के भाई पर फेमस स्टार ने साधा निशाना (Photo: WWE.com)

Xavier Woods Takes Shot Jey Uso: WWE Raw के हालिया एपिसोड का आयोजन सऊदी अरब में देखने को मिला था। द उसोज़ (The Usos) और न्यू डे (New Day) दोनों ही इतिहास की सबसे महान टीमों में से एक है। हाल में इन दोनों टीम के सदस्यों के बीच बहस देखने को मिली। WWE ने इससे जुड़ा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। आप सभी को पता है कि काफी समय से कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के बीच अनबन देखने को मिल रही है। यही इस बहस का कारण भी बना।

Ad

WWE Raw के हालिया एपिसोड में वॉर रेडर्स ने न्यू डे को हरा दिया था। इसी वजह से दोनों के बीच बैकस्टेज बहस हुई। इसी बीच जिमी उसो और जे उसो ने आकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन उन्हें उल्टा जवाब मिला। WWE ने इसकी वीडियो पोस्ट की और इसमें जे उसो ने हार से बौखलाए वुड्स को कहा कि उन्हें शांति से काम लेना चाहिए। इसी बीच वुड्स ने मुंहतोड़ जवाब देकर जे को अपने भाइयों से लड़ने के लिए कहा। उन्होंने उसोज़ और ब्लडलाइन की चल रही स्टोरीलाइन का मजाक बनाया।

नीचे आप इससे जुड़ी वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE में पिछले 10 साल से न्यू डे के सदस्य साथ काम कर रहे हैं लेकिन अब लग रहा है कि उनकी टीम अलग हो सकती है। हफ्ते दर हफ्ते उनके बीच अनबन बढ़ती जा रही है और लग रहा है कि यह टीम अलग हो सकती है।


WWE Raw के अगले एपिसोड में क्या-क्या होगा?

WWE के अगले Raw के एपिसोड का आयोजन ग्रैंड रैपिड्स के मिशिगन में होने वाला है। इस शो में एक बार फिर लिलियन गार्सिया रिंग अनाउंसर के तौर पर काम करते हुए नज़र आने वाली हैं। उन्होंने सऊदी अरब के लिए ट्रेवल नहीं किया था और इसी वजह से Raw के हालिया एपिसोड में वो उपलब्ध नहीं थीं। WWE ने अगले रेड ब्रांड के शो के लिए विमेंस टैग टीम टाइटल मैच का भी ऐलान कर दिया है। बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल अपने टाइटल को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। Raw के अगले शो द्वारा न्यू डे की अनबन और बढ़ सकती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications