Aleister Black की WWE में 4 साल बाद वापसी के बाद Zelina Vega की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE
रिंग में जेलिना वेगा (Photo: WWE.com)

Zelina Vega Reacts: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा था। शो में कई चीजें देखने को मिली। आप सभी जानते हैं कि एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा (Zelina Vega) पति-पत्नी हैं। ब्लैक ने लंबे समय बाद पिछले हफ्ते WWE में वापसी की। वहीं वेगा नई विमेंस यूएस चैंपियन बनीं। दोनों इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। कहींं ना कहीं ये इनके फ्यूचर के लिए भी अच्छी बात है। खैर वेगा ने अब अपने पति ब्लैक की WWE में वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Ad

एलिस्टर ब्लैक ने 2021 में AEW में डेब्यू किया था। इस साल फरवरी में उन्होंने AEW को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से ही उनके WWE में आने को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।पिछले हफ्ते SmackDown में द मिज़ का सैगमेंट हुआ था। मिज़ ने अपनी बात रखी और WrestleMania 41 का हिस्सा ना होने पर निराशा प्रकट की। इसके बाद अचानक लाइट बंद हुई और ब्लैक ने एंट्री की। उन्होंने रिंग में आकर अपना फिनिशर ब्लैक मास्क मिज को लगा दिया। चार साल बाद WWE में उनकी वापसी पर फैंस ने काफी खुशी जताई।

Busted Open पॉडकास्ट को हाल ही में वेगा ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे WWE में एलिस्टर ब्लैक की वापसी पर सवाल पूछा गया। वेगा ने कहा,

पहले एलिस्टर ब्लैक और मेरे साथ जो हुआ वो गलत था। अब हम नए अध्यार की शुरुआत कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ब्लैक इसके लिए तैयार थे। वो घर वापस आने को लेकर तैयार थे। मुझे भी अच्छा लगा कि वो वापस आ गए। उन्होंने रिंग में जो किया वो भी शानदार था। ट्रिपल एच ने उन्हें गले लगाया और स्वागत किया। ये रियल में बहुत ही बढ़िया पल था।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में जेलिना वेगा ने जीती चैंपियनशिप

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में चेल्सी ग्रीन ने जेलिना वेगा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में वेगा ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपने करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल जीता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications