Zelina Vega Reveals Heartfelt Dream: WWE में जेलिना वेगा (Zelina Vega) पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ बड़े मैचों का भी वो हिस्सा बनीं। हालांकि WWE ने कभी उन्हें बड़ा पुश नहीं दिया। फैस की भी हमेशा उन्हें आगे बढ़ाने की मांग रहती थी। WWE ने काफी देर में सभी की सुनी और आखिरकार उन्हें चैंपियन बना दिया। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वेगा ने चेल्सी ग्रीन को हराकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। वेगा ने मेन रोस्टर करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया। जीत के बाद वो काफी खुश दिखी और उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
Busted Open को हाल ही में जेलिना वेगा ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उन्होंने विमेंस यूएस चैंपियन बनने को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
मैं 9/11 मेमोरियल में जा रही हूं। मैं वहां पर आखिरकार अपने पिता के नाम पर सिंगल्स गोल्ड लगाने जा रही हूं। इस चीज के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। इसका मतलब ये नहीं है कि मेरी जर्नी खत्म हो गई है। अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है। मैं वर्ल्ड टाइटल हासिल करना चाहती हूं। अब मैं सभी को दिखा सकती हूं कि चैंपियन के रूप में क्या कर सकती हूं और कौन हूं। मैं सभी को दिखाऊंगी कि चैंपियन के रूप में कैसे धूम मचाया जाता है। मैं इतने लंबे समय से चैंपियन बनने के सपने देख रही थी। आखिरकार मुझे वो मोमेंट मिल गया।
WWE स्टार जेलिना वेगा का टाइटल रन रहेगा शानदार
जेलिना वेगा का टाइटल रन शानदार रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय बाद उन्हें चैंपियन बनाया गया है। अब उनके ऊपर कंपनी को भरोसा जताना चाहिए। वेगा से इसी इंटरव्यू में उनके पहले प्रतिद्वंदी को लेकर सवाल पूछा गया था। वेगा ने कहा कि वो डकोटा काई का सबसे पहले सामना करना चाहती हैं। हालांकि, काई कुछ समय से एक्शन में नहीं है। देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में वेगा को कौन सबसे पहले चुनौती पेश करेगा। वेगा कह चुकी हैं कि वो चैंपियन के रूप में शानदार काम करेंगी। ऐसी ही उम्मीद भी की जा रही है।