#2 WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच: बैकी लिंच बनाम लेसी इवांस
अगर आप इस कहानी पर नज़र डालेंगे तो ये पाएंगे कि इनके बीच लड़ाई एक लंबे वक़्त से चल रही है। रैसलमेनिया में डबल विमेंस चैंपियन बनी लिंच अपना स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शार्लेट फ्लेयर के हाथों हार गई थीं। इस हार के लिए लेसी को ज़िम्मेदार माना जा सकता है। वो अब भी अच्छी लड़ाई और कहानी का हिस्सा हैं, लेकिन क्या फैसला उनके लिए अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: 3 मेन इवेंट योग्य रैसलर्स जिन्हें विंस ज्यादा मौके देंगे और 3 जिन्हें मौके नहीं मिलेंगे
ऐसा इसलिए है क्योंकि अबतक की कोशिशों में वो नाकामयाब रही हैं लेकिन हो सकता है कि वो समरस्लैम में बैकी लिंच से टाइटल जीत जाएं। इस कहानी का फायदा आने वाले समय में देखने को मिलेगा, और तब तक लेसी अपने किरदार को बेहतर कर सकती हैं।
Published 23 Jun 2019, 11:36 IST