WWE Stripped Title From Lexis King: WWE NXT में पिछले हफ्ते एक मौजूदा चैंपियन ने कंट्रोवर्शियल फैशन में खिताब अपने नाम किया। इस कारण से WWE ने अब उनसे टाइटल छीन लिया है। हम यहां पर 31 साल के लेक्सिस किंग (Lexis King) की बात कर रहे हैं। किंग पिछले कुछ महीनों से ये साबित करने के मिशन पर हैं कि वो अपने पिता ब्रायन पिलमैन जैसे नहीं हैं। वो पूरी तरह से हेरिटेज कप की तलाश में हैं।
29 अक्टूबर, 2024 को हुए NXT के एपिसोड में किंग को विलियम रीगल के साथ कप के लिए चुनौती देने का मौका मिला। मैच के दौरान रीगल ने उन्हें ब्रास नकल्स का प्रयोग करने के लिए कहा लेकिन किंग ने मना कर दिया। वो गलत तरह से मैच नहीं जीतना चाहते थे। परिणाम ये रहा कि वो मुकाबला हार गए। पिछले हफ्ते किंग को हेरिटेज कप के लिए एक और मौका मिला। वहां पर भी रीगल ने उन्हें नकल्स की पेशकश की लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
रीगल ने किंग को पंच मारा और नकल्स नीचे गिर गया था। उसे चार्ली डेम्पसी ने उठा लिया। रेफरी ने सोचा कि उन्होंने इसका प्रयोग किया है। उन्होंने किंग को विजेता घोषित कर उन्हें हेरिटेज कप दे दिया। NXT के लेटेस्ट एपिसोड में तीनों ऐवा के ऑफिस में गए। ऐवा ने किंग से कहा कि DQ के कारण कप उनके पास नहीं जा सकता है लेकिन उन्हें अगले हफ्ते सडन-डेथ मैच में इसे वापस जीतने का मौका मिलेगा। ऐवा ने कप डेम्पसी को देने का आदेश दे दिया।
WWE NXT के अगले हफ्ते के एपिसोड में आएगा मजा
WWE NXT का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार होगा। सडन-डेथ मैच में लेक्सिस किंग और चार्ली डेम्पसी की टक्कर होगी। किंग के हाथ से हेरिटेज कप चला गया है लेकिन उनके पास इसे वापस पाने का मौका होगा। डेम्पसी को हराना इतना आसान काम किंग के लिए नहीं होगा। इसके लिए उन्हें रिंग में खास रणनीती के साथ उतरना होगा। वहीं विलियम रीगल भी मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लेक्सिस को अभी तक उनकी वजह से काफी नुकसान सहना पड़ा है। अब देखना होगा कि वो अगले हफ्ते रिंग में क्या चतुराई दिखाएंगे।