WWE SummerSlam 2018 का हिस्सा नहीं बनने के बाद जॉन सीना ने बयान जारी किया

Enter capti
रोमन रेंस और जॉन सीना

पिछले 16 सालों में जॉन सीना ने कंपनी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने WWE को ग्लोबल ब्रैंड बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। सीना ने अपने डैब्यू के बाद से लगभग सभी समरस्लैम में हिस्सा लिया, लेकिन वो 2018 के समरस्लैम में शामिल नहीं थे।

जॉन सीना ने समरस्लैम का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से खेद जाहिर किया और समरस्लैम में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार को गुड लक विश किया। सीना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "15 सालों में पहली बार होगा, जब मैं समरस्लैम का हिस्सा नहीं होऊंगा। WWE यूनिवर्स को बहुत मिस करूंगा। सभी रैसलरों को बधाई देना चाहता हूं।"

First time in 15 years I have not been able to be a part of @WWE #SummerSlam. I am beyond grateful to @EyeOfJackieChan but truly miss the @WWEUniverse. Wishing all Superstars luck and safety! My time isn’t quite up, but #YourTimeIsNow! #CarpeDiem
— John Cena (@JohnCena) August 19, 2018

WWE लैजेंड जॉन सीना दुनिया के फेमस एक्टरों में शुमार जैकी चेन के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। इसके अलावा सीना 1 सितंबर को चीन के शंघाई में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे, जिसकी तैयारी करते हुए आप सीना को नीचे देख सकते हैं। द लीडर ऑफ सीनेशन को देखकर लगता है कि उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है।

True thank you to @EyeOfJackieChan #JCStuntTeam here in ?? for getting me ready for 9/1 @WWE #WWEShanghai we do have shirts on but you can’t see them ? 9/1 ... day of the ⚡️? #6thMoveOfDoom pic.twitter.com/xGVoiZzw8u
— John Cena (@JohnCena) August 19, 2018

1 सितंबर को शंघाई में होने वाला लाइव इवेंट बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि सीना यहां एक नए मूव का डैब्यू करवाने वाले हैं। सीना ने इसकी जानकारी फैंस को ट्विटर के जरिए पहले ही दे दी है। सीना अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो-डाउन में केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ेंगे।

Quick Links