WWE SummerSlam: WWE हर साल कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है और समरस्लैम (Summerslam) भी इसमें से एक है। इस इवेंट को समर की सबसे बड़ी पार्टी भी कहा जाता है। Summerslam के 31वें संस्करण का आयोजन 19 अगस्त, 2018 को किया गया था। इवेंट में कुल 13 मुकाबले हुए थे जिसमें से तीन प्री-शो के मुकाबले थे। 2003 के बाद ये पहला मौका था जब Summerslam में जॉन सीना (John Cena) किसी तरह शामिल नहीं हुए थे। इवेंट में कुल नौ टाइटल मुकाबले लड़े गए थे।
WWE Summerslam 2013 में हुए सभी मैच और उनके नतीजों पर नजर:
#) मिक्स्ड टैग टीम मैच में एंड्राडे और जेलिना वेगा ने लाना और रुसेव को हराया।
#) सेड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्रू गुलक के खिलाफ WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप रिटेन किया।
#) बो डैलस और कर्टिस एक्सेल ने द रिवाइवल को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर को हराते हुए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
#) द न्यू डे ने हार्पर और रोवन को हराते हुए Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
#) Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट होल्डर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवेंस को हराया था।
#) शार्लेट फ्लेयर ने कार्मेला और बैकी लिंच को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए Smackdown विमेंस चैंपियनशिप को जीता था। इस मैच के बाद बैकी लिंच ने हील टर्न लेते हुए दिग्गज शार्लेट पर खतरनाक अटैक कर दिया था।
#) समोआ जो ने एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में DQ के जरिए हराया, लेकिन स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।
#) द मिज ने डेनियल ब्रायन को सिंगल्स मुकाबले में हराया था।
#) द डीमन फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन को सिंगल्स मुकाबले में हराया था।
#) शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी को हराते हुए अपने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
#) रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।
#) मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। रोमन ने ब्रॉक को पिनफॉल के जरिए हराते हुए टाइटल जीता और इतिहास रचा। रेंस अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।