WWE SummerSlam 2020 हाइलाइट्स: Roman Reigns ने 156 दिनों बाद धमाकेदार वापसी करते हुए चैंपियन पर किया था खतरनाक अटैक

wwe summerslam 2020 highlights
WWE SummerSlam 2020 की हाइलाइट्स

SummerSlam: WWE यूनिवर्स समेत पूरी दुनिया के लिए साल 2020 बेहद अनोखा रहा था क्योंकि COVID-19 महामारी चरम पर थी। उस साल समरस्लैम (SummerSlam) का आयोजन अगस्त में थंडरडोम एरीना में हुआ था। इवेंट के 8 मैचों में शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला था।

SummerSlam 2020 के 8 मुकाबलों में से 6 में कोई ना कोई चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। इसलिए चैंपियंस से भरे इस शो का यादगार बनना निश्चित था। इसी इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया और साथ ही रोमन रेंस ने कई महीनों के बाद WWE में वापसी की थी। इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि SummerSlam 2020 में क्या-क्या हुआ था।

WWE SummerSlam 2020 की हाइलाइट्स:

-प्री शो में अपोलो क्रूज़ ने MVP को हराकर WWE यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

-बेली ने ओस्का को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया और इस मैच के परिणाम में साशा बैंक्स ने अहम भूमिका निभाई थी।

youtube-cover

-द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा की टीम को मात देकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफलता पाई थी।

-मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के मैच में शर्त लगी थी कि हारने वाले सुपरस्टार को कंपनी छोड़नी होगी और इसके अलावा नो-डिसक्वालिफिकेशन की शर्त भी इस मैच को दिलचस्प बना रही थी। मैच में रोज़ ने जीत दर्ज की थी।

-डॉमिनिक ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया, जहां उनका सामना स्ट्रीट फाइट में सैथ रॉलिंस से हुआ। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद युवा रेसलर को हार का सामना करना पड़ा।

-ओस्का और साशा बैंक्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें बेली की मदद के बावजूद बैंक्स जीत नहीं पाईं और ओस्का नई चैंपियन बनने में सफल रहीं।

-ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।

-"द फीन्ड" ब्रे वायट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।

-मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस ने मार्च 2020 के बाद पहली बार रिंग में कदम रखा। उन्होंने 156 दिनों बाद वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का बुरा हाल कर दिया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now