WWE समरस्लैम (SummerSlam) की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक SummerSlam लास वेगास से 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को लाइव आने वाला है। यह पीपीवी काफी ज्यादा खास रहने वाला है, क्योंकि इसमें कई जबरदस्त और ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल SummerSlam का आयोजन Thunderdome में कराया गया था, जिसमें फैंस ने वर्चुअली हिस्सा लिया था। हालांकि इस बार स्थिति काफी बेहतर है और इसी वजह से फैंस ऐरीना में मौजूद रहने वाले हैं। SummerSlam को WrestleMania के बाद WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी कहा जाता है।
इसी वजह से सभी की नजर पीपीवी में होने वाले मैचों पर पूरी तरह से होती है। वैसे तो WWE ने SummerSlam पीपीवी के लिए 10 मैचों का ऐलान किया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इन 10 में से 7 मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। WWE की लगभग सभी मुख्य चैंपियनशिप SummerSlam में डिफेंड होने वाली हैं।
आइए नजर डालते हैं WWE SummerSlam में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों की भविष्यवाणी पर:
#) WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग
बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला SummerSlam में होने वाला है। लैश्ले ने अभी तक WWE चैंपियन के तौर पर काफी जबरदस्त काम किया है और साथ ही में वो एक फाइटिंग चैंपियन के तौर पर नजर आए हैं। वो चैंपियन बनने के बाद लगातार Raw और पीपीवी में नजर आए हैं।
इस बीच कई बार वो अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड भी कर चुके हैं। दूसरी तरफ गोल्डबर्ग की बात की जाए, तो निश्चित ही वो एक दिग्गज रेसलर हैं और हर कोई उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखना चाहता है। हालांकि गोल्डबर्ग लगातार लड़ते हुए नजर नहीं आ सकते हैं और उनके मैचों की क्वालिटी भी पहले की तरह नहीं रही है।
इसी वजह से गोल्डबर्ग की जीत WWE को ज्यादा फायदा नही हो सकता है और साथ ही में इससे बॉबी लैश्ले के कैरेक्टर को भी नुकसान हो सकता है। SummerSlam में पूरी तरह से बॉबी लैश्ले की ही जीत होनी चाहिए और उन्हें अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए।
संभावित परिणाम: SummerSlam में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की जीत
#) WWE SummerSlam में द उसोज vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)
द उसोज ने Money in the Bank पीपीवी में ही मिस्टीरियो फैमिली को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से ही वो SmackDown में लगातार डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के खिलाफ फिउड में नजर आ रहे हैं। भले ही रे और डॉमिनिक ने बतौर टीम काफी शानदार काम किया है।
हालांकि इसके बावजूद उसोज का टाइटल रन इतना छोटा नहीं रहना चाहिए। वैसे भी उसोज इस समय अपने कजिन रोमन रेंस के साथ नजर आ रहे हैं। इस समय ब्लडलाइन ग्रुप के तीनों मेंबर के पास चैंपियनशिप है और उन्होंने पूरी तरह से SmackDown में दबदबा बनाया हुआ है।
उसोज की हार से बल्डलाइन ग्रुप को नुकसान हो सकता है और ऐसा कदम उठाना WWE को भारी पड़ सकता है। इसी वजह से द उसोज की ही जीत होनी चाहिए और वो दूसरी टीमों के खिलाफ भी शानदार मैच दे सकते हैं।
संभावित परिणाम: SummerSlam में SmackDown टैग टीम चैंपियन द उसोज की जीत
#) SummerSlam में निकी A.S.H vs शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
निकी A.S.H Raw विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। निकी ने Money in the Bank के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में MITB कैशइन करते हुए चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि उनके पास मोमेंटम ज्यादा नहीं रहा है।
चैंपियन बनने के बाद निकी को रिप्ली और शार्लेट दोनों ही क्लीन तरीके से हरा चुकी हैं। इसके अलावा फैंस से उन्हें अभी तक कुछ खास सपोर्ट नहीं मिला है। एक चैंपियन के लिए बुकिंग के हिसाब से यह अच्छे संकेत नहीं है। दूसरी तरफ शार्लेट फ्लेयर काफी ज्यादा मजबूत नजर आई हैं और साथ ही में वो अगर चैंपियन बनती हैं, तो Raw में कई दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं।
इसी वजह से SummerSlam में शार्लेट फ्लेयर का जीतना जरूरी हो जाता है। इससे Raw को भी फायदा हो सकता है। निकी A.S.H और रिया रिप्ली को अपने मौके के लिए जरूर थोड़ा इंतजार करना होगा।
संभावित परिणाम: नई Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर
#) WWE SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच (बियांका ब्लेयर vs साशा बैंक्स)
बियांका ब्लेयर ने WrestleMania में चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक कई शानदार मुकाबले दिए हैं और अबतक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दूसरी तरफ साशा बैंक्स भी काफी प्रतिभाशाली हैं और उनकी नजर एक बार फिर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को हासिल करने पर होने वाली हैं।
हालांकि SmackDown के मौजूदा विमेंस रोस्टर को देखा जाए, तो ब्लेयर ने बेली, कार्मेला, जेलिना वेगा को पहले ही हरा दिया है। वो साशा बैंक्स को भी हरा देती हैं, तो निश्चित ही उनके लिए हील प्रतिद्वंदी की कमी हो जाएगी। दूसरी तरफ अगर साशा बैंक्स चैंपियन बनती हैं, तो वो फेस सुपरस्टार्स के साथ लड़ते हुए नजर आ सकती हैं।
लिव मॉर्गन काफी समय से अपने मौके का इंतजार कर रही हैं और नेओमी भी अब SmackDown का हिस्सा हैं। इसी वजह से यह SmackDown के लिए बेहतर रहेगा अगर साशा बैंक्स की जीत होती है।
संभावित परिणाम: नई SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स
#) WWE SummerSlam में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच (एजे स्टाइल्स और ओमोस vs रैंडी ऑर्टन - रिडल)
एजे स्टाइल्स और ओमोस ने इस साल WrestleMania में Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद से बतौर टीम उन्होंने काफी अच्छा किया है। हालांकि इस समय फैंस रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उन्हें काफी सपोर्ट भी मिल रहा है।
RK-BRO की जोड़ी फैन को काफी एंटरटेन कर रही है और निश्चित ही वो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं और दोनों सुपरस्टार्स के लिए यह सही मौका भी है। गौर करने वाली बात यह है रैंडी और रिडल के जीतने से चारों सुपरस्टार्स को फायदा हो सकता है।
एक तरफ जहां नए Raw टैग टीम चैंपियंस मिलने से नयापन आएगा, तो दूसरी तरफ एजे स्टाइल्स और ओमोस सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर अपने करियर को आगे लेकर जा सकते हैं। इस मैच में हारने से स्टाइल्स और ओमोस को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
संभावित परिणाम: नए Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल
#) WWE SummerSlam में यूएस चैंपियनशिप मैच (शेमस vs डेमियन प्रीस्ट)
शेमस यूएस चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ SummerSlam में डिफेंड करने वाले हैं। आपको बता दें कि हाल ही में प्रीस्ट ने शेमस को क्लीन तरीके से पिन किया था और इसके अलावा पूरी तरह से मोमेंटम उनके साथ ही है।
Raw मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही प्रीस्ट ने जबरदस्त काम किया है और उन्हें यह चैंपियनशिप के लिए पहला मौका मिला है। उनके करियर के लिए यह जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। प्रीस्ट ने माइक और इनरिंग स्किल्स दोनों में ही काफी ज्यादा अच्छा किया है और यह साबित करता है कि वो अच्छे चैंपियन साबित हो सकते हैं।
संभावित परिणाम: नए यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट
#) WWE SummerSlam में रोमन रेंस vs जॉन सीना (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
फैंस को अगर SummerSlam में होने वाले किसी मैच को लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी है, तो वो रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मुकाबला ही है। इस मैच की बुकिंग जबरदस्त रही है और साथ ही में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इसी वजह से यह मैच और भी ज्यादा खास हो जाता है।
हालांकि इस मैच के परिणाम की बात की जाए, तो निश्चित ही रोमन रेंस को ही चैंपियन बने रहना चाहिए। उन्होंने अबतक बतौर चैंपियन काफी शानदार काम किया है और SmackDown को काफी फायदा भी पहुंचाया है। इसी वजह से अभी उन्हें चैंपियनशिप हराना सही फैसला नहीं रहेगा। भले ही जॉन सीना एक दिग्गज रेसलर हैं, लेकिन अभी वो एक पार्ट-टाइमर है और इसी वजह से उन्हें चैंपियन बनाने का फैसला गलत साबित हो सकता है।