#निकी एश vs शार्लेट vs रिया रिप्ली - Raw विमेंस चैंपियनशिप
Money in the Bank 2021 से अगले Raw एपिसोड में निकी एश ने शार्लेट पर ब्रीफ़केस कैशइन कर Raw विमेंस टाइटल अपने नाम कर लिया है। फैंस को Summerslam से पहले बैकी लिंच की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन निकी के चैंपियन बनने से उनकी वापसी को फिलहाल ड्रॉप किया जा सकता है। इसलिए उनकी द क्वीन से दुश्मनी शुरू हो सकती है।
वहीं रिप्ली को इतने कम समय में नई स्टोरीलाइन देना असंभव है, इसलिए Summerslam में ट्रिपल थ्रेट Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन, निकी के नए कैरेक्टर के बड़े फैन हैं, इसलिए उनका चैंपियनशिप सफर अभी कुछ महीनों तक जारी रह सकता है।
#ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल
पूर्व WWE चैंपियंस ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की दुश्मनी Raw में कुछ ही हफ्ते पहले शुरू हुई है। आपको याद दिला दें कि मेंस MITB लैडर मैच में वीर और शैंकी के कारण मैकइंटायर जीत प्राप्त करने से वंचित रह गए थे। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि दोनों की दुश्मनी कम से कम Summerslam तक जारी रहने वाली है, जिसमें स्कॉटिश वॉरियर की जीत की संभावनाएं काफी अधिक होंगी।