#अपोलो क्रूज़ vs फिन बैलर - WWE आईसी चैंपियनशिप
Summerslam 2021 को दिलचस्प बनाने के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराई गई है। इन्हीं में से एक नाम फिन बैलर का भी है, जो करीब 2 साल NXT में रहने के बाद मेन रोस्टर में लौटे हैं। Talking Smack पर हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो यहां चैंपियनशिप जीतने आए हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में फिलहाल उनके लिए जगह खाली नहीं है, इसलिए वो आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज़ को टारगेट कर सकते हैं और Summerslam में नए WWE आईसी चैंपियन भी बन सकते हैं।
#नटालिया और टमीना vs नॉक्स और शॉटजी - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
नटालिया और टमीना के WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद कुछ समय के लिए उन्हें अच्छे से बुक किया गया, लेकिन पिछले कुछ महीनों में वो भी खराब बुकिंग का शिकार रही हैं। वहीं नॉक्स और शॉटजी के खिलाफ लगातार 2 हार ने उनके मोमेंटम को बिगाड़ दिया है। नॉक्स और शॉटजी को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, इसलिए अगर Summerslam में उन्हें चैंपियनशिप मैच मिला तो उनके नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने की संभावनाएं काफी अधिक होंगी।