#बियांका ब्लेयर vs टोनी स्टॉर्म - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप
एक हालिया SmackDown एपिसोड में WWE ने टोनी स्टॉर्म के मेन रोस्टर में आने के संकेत दिए थे। वो इस हफ्ते अपना SmackDown डेब्यू करने वाली हैं और संभावनाएं काफी ज्यादा हैं कि आते ही उन्हें ब्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। अगर ये मैच हुआ तो ब्लेयर की जीत की संभावनाएं ज्यादा होंगी, लेकिन स्टॉर्म को हार के बाद भी मजबूत दिखाया जा सकता है।
#शेमस vs डेमियन प्रीस्ट - WWE यूएस चैंपियनशिप
डेमियन प्रीस्ट ने इसी साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन उन्हें बड़े फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले शेमस ने हम्बर्टो कारिलो की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी, जहां कारिलो के बचाव में प्रीस्ट बाहर आए थे। Summerslam के बिल्ड-अप में अभी काफी समय है और WWE आसानी से दोनों की दुश्मनी को दिलचस्प बना सकती है। Summerslam में प्रीस्ट को नया यूएस चैंपियन बनाकर WWE उनके पुश को जारी रख सकती है।