ऐज vs सैथ रॉलिंस - फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच
सैथ रॉलिंस और ऐज की दुश्मनी Money in the Bank से पहले ही शुरू हो गई थी। वहीं MITB 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज की हार का कारण बनकर रॉलिंस ने Summerslam में धमाकेदार मैच होने के पुख्ता संकेत दिए थे। आपको याद दिला दें कि दोनों की दुश्मनी साल 2014 से ही चली आ रही है।
उस समय एक सैगमेंट के दौरान रॉलिंस ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर जॉन सीना ने द अथॉरिटी को पुनःस्थापित नहीं किया तो वो ऐज की गर्दन तोड़ देंगे। कुछ हफ्ते पहले SmackDown में ऐज ने कहा कि वो रॉलिंस की उन बातों को अभी तक भूले नहीं हैं।
फैंस भी इस ड्रीम फ्यूड को लेकर उत्साहित हैं। दूसरी ओर फॉल्स काउंट एनिवेयर की शर्त को जोड़कर इस फाइट को और भी दिलचस्प बनाया जा सकता है, जिसमें WWE को रॉलिंस को जीत के लिए बुक करना चाहिए।
Edited by Aakanksha