#रोमन रेंस vs जॉन सीना - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
Money in the Bank 2021 में जॉन सीना ने वापसी कर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कन्फ्रंट किया। वहीं अगले Raw एपिसोड में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो Summerslam में रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच चाहते हैं।
दोनों इससे पहले 2017 में भी आमने-सामने आ चुके हैं और उनकी इस राइवलरी को शानदार प्रोमोज़ के लिए जाना जाता है। मगर अब रेंस कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं और पिछले एक साल से उन्हें जबरदस्त मोमेंटम प्राप्त है। इसलिए Summerslam के इस मैच में रेंस के चैंपियनशिप सफर को और भी यादगार बनाने के लिए उन्हें सीना के खिलाफ जीत के लिए बुक किया जाना चाहिए।
Edited by Aakanksha