समरस्लैम (SummerSlam 2021) पीपीवी अब कुछ दिनों दूर है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। यह कंपनी के कुछ अहम इवेंट्स में से एक है। ऐसे में WWE इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करने वाला है। हर साल WWE अपने इस इवेंट में कई बड़े मुकाबलों को बुक करता है। WWE ने पीपीवी के लिए काफी शानदार मुकाबले तय किये हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ऐसे में SummerSlam 2021 धमाकेदार साबित हो सकता है। हर किसी के मन में सवाल होगा कि SummerSlam 2021 में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2021 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित विजेताओं को लेकर बात करने वाले हैं।- WWE SummerSlam 2021 में ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है। उनके बीच स्टोरीलाइन काफी रोचक रही है। दोनों ही सुपरस्टार्स का पहले काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों पहले एक ही फैक्शन का हिस्सा थे और काफी समय तक साथ काम किया था। WWE से जाने के बाद उन्होंने सुधार किया और वापसी करने के बाद उनका कंपनी में कद बढ़ गया। इस वजह से उन्हें हर कोई आमने-सामने देखना चाहता था। दो पुराने दोस्तों को आमने-सामने देखना जरूर रोचक रहेगा।उनकी स्टोरीलाइन काफी धमाकेदार रही है। दोनों ने एक-दूसरे से बदला लेने की पूरी कोशिश की है। जिंदर के पास वीर और शैंकी मौजूद हैं। महल ने कई बार अपने साथियों के साथ मिलकर मैकइंटायर पर भारी पड़ने की कोशिश की है लेकिन स्कॉटिश सुपरस्टार ने फिर भी बचकर प्रभावित किया है। SummerSlam में उनका मैच जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स से भरा रहने वाला है। इस मुकाबले में वीर और शैंकी की इंटरफेरेंस जरूर देखने को मिल सकती है। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर टॉप बेबीफेस हैं और ऐसे में उन्हें जरूर इस मुकाबले में जीत मिल सकती है।संभावित नतीजा: ड्रू मैकइंटायर एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं