WWE समरस्लैम (SummerSlam) में वापसी कर रही बैकी लिंच (Becky Lynch) ने स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को महज 10 सेकेंड्स में हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया। इस वापसी के कारण फैंस जितने उत्साहित थे उससे कहीं अधिक वो इस बात से नाराज थे कि कंपनी ने बियांका ब्लेयर को SummerSlam में इस मैच के दौरान एक फाइटिंग चैंपियन की तरह प्रदर्शन नहीं करने दिया।
बियांका ब्लेयर का मुकाबला साशा बैंक्स से होने वाला था लेकिन चूँकि वो इस शो का हिस्सा नहीं थीं इसलिए पहले बियांका को कार्मेला के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ा। इसके बाद बैकी लिंच ने वापसी करते हुए मौजूदा चैंपियन को महज 10 सेकेंड में हरा दिया जिसकी वजह से फैंस नाराज हो गए।
WWE SummerSlam में बैकी लिंच को एक धमाकेदार वापसी के बावजूद फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा
(बियांका ब्लेयर को एक स्क्वाश मैच का हिस्सा बनाना सही नहीं था। उन्हें हर हफ्ते भी एक प्रकार के ही विरोधी मिलते थे जिनपर वो आसानी से जीत कर लेती थीं लेकिन फिर भी हर हफ्ते वही रेसलर्स उनके सामने होते थे)
ये एक ऐसी समस्या है जिससे फैंस दो चार होते रहे हैं। WWE ने हमेशा ही अपने अच्छे रेसलर्स को वापसी कर रहे रेसलर्स के हाथों हारने का मौका दिया है। इसकी वजह से कई बार फैंस बेहद नाराज हुए हैं। इस बार फैंस बैकी लिंच की वापसी की उम्मीद कर रहे थे और वो हुई भी लेकिन जिस तरह से उसे किया गया वो फैंस को नागवार गुजरा।
फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करने में कोई कमी नहीं रखी। हर फैन सिर्फ इस बात से नाराज दिखा कि WWE ने बैकी लिंच को आगे बढ़ाने और उनकी वापसी के पल को बेहतर बनाने के प्रयास में बियांका के काम, किरदार और चैंपियनशिप को खासा नुकसान पहुंचाया। आइए आपको ऐसे ही कुछ रिएक्शंस से रूबरू करवाते हैं।
(मैं ये नहीं समझ पा रहा हूँ कि हमें एक नार्मल बैकी लिंच बनाम बियांका ब्लेयर मैच देखने को क्यों नहीं मिला। एक स्क्वाश मैच के माध्यम से बियांका ब्लेयर के काम को खराब करने का प्रयास क्यों किया गया है। ऐसा नहीं है कि मैं बैकी लिंच के चैंपियन बनने से नाराज हूँ, पर इस तरह से तो नहीं होना चाहिए था। मुझे ये नापसंद आया)
(अगर बियांका की हार की तर्ज पर गोल्डबर्ग भी अपना मैच जीत जाएं तो क्या होगा? #SummerSlam)