4 बड़ी गलतियां जो WWE SummerSlam 2022 में नहीं होनी चाहिए 

WWE SummerSlam में गलतियां करने से बचना चाहिए
WWE SummerSlam में गलतियां करने से बचना चाहिए

SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 अगला बड़ा इवेंट है और इस इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैच बुक किये जा चुके हैं। यही कारण है कि इस इवेंट के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल होता जा रहा है। बता दें, इस साल समरस्लैम (SummerSlam) का आयोजन 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को होना है। देखा जाए तो SummerSlam को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है।

यही कारण है कि संभव है कि कंपनी ने इस बड़े इवेंट के लिए कुछ सरप्राइज प्लान तैयार कर रखा हो। अगर ऐसा है तो SummerSlam काफी शानदार शो साबित हो सकता है, हालांकि, कंपनी को इस इवेंट में गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE SummerSlam 2022 में नहीं होनी चाहिए।

4- WWE SummerSlam में लिव मॉर्गन का SmackDown विमेंस टाइटल हारना

WWE SummerSlam 2022 में लिव मॉर्गन को रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो लिव मॉर्गन के लिए इस मैच में रोंडा राउजी जैसी बड़ी सुपरस्टार को हराना इतना आसान नहीं होगा। यही नहीं, इस मैच में लिव मॉर्गन के उनका टाइटल हारने का भी खतरा होगा।

हालांकि, अभी लिव मॉर्गन को SmackDown विमेंस चैंपियन बने हुए कुछ ही दिन हुए हैं इसलिए इतनी जल्दी उनसे टाइटल वापस लेना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि इस साल SummerSlam में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लिव मॉर्गन को हार के लिए बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

3- सैथ रॉलिंस की बड़े इवेंट में एक और हार

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस साल SummerSlam में रिडल का सामना करने जा रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल सकती है और फिलहाल इस मैच के विजेता का साफ-साफ अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।

देखा जाए तो इस मैच में सैथ रॉलिंस को हार के लिए बुक करना बड़ी गलती होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि सैथ रॉलिंस को WWE में हुए पिछले चार प्रीमियम लाइव इवेंट्स में हार का सामना करना पड़ा था और SummerSlam में एक और हार मिलने से उन्हें काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि इस बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस को जीत के लिए बुक करना चाहिए।

2- एक भी सुपरस्टार की वापसी नहीं होना

youtube-cover

WWE SummerSlam में पिछले साल बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इस वजह से यह शो देखने का मजा दोगुना हो गया था। बता दें, इस वक्त कई WWE सुपरस्टार्स ब्रेक पर हैं लेकिन वो टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

ऐज, शार्लेट फ्लेयर जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स काफी समय से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं और देखा जाए तो इन सुपरस्टार्स की वापसी के लिए SummerSlam से बेहतर दूसरी जगह नहीं हो सकती है। यही कारण है कि इस इवेंट में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी कराते हुए इस शो को बेहतर बनाने में मदद करनी चाहिए।

1- थ्योरी का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना

WWE सुपरस्टार थ्योरी इस साल SummerSlam में बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने वाले हैं। यही नहीं, थ्योरी इस इवेंट में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने की बात कर चुके हैं। बता दें, SummerSlam में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है।

यह बात तो पक्की है कि इस मैच के अंत में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर काफी थक चुके होंगे और इस वजह से थ्योरी के पास मैच के बाद अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा। हालांकि, थ्योरी अभी वर्ल्ड चैंपियन के रूप में कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं इसलिए इस इवेंट में थ्योरी को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनाना बड़ी गलती होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links