Theory: WWE सुपरस्टार थ्योरी (Theory) इस साल के मिस्टर मनी इन द बैंक (Money in the Bank) विजेता बन चुके हैं। याद दिला दें, इस साल थ्योरी को मेंस Money in the Bank लैडर मैच में अंतिम समय में शामिल किया गया था। यही कारण है कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि थ्योरी इस साल मेंस MITB विजेता बन जाएंगे।
Money in the Bank विजेता बनने के बाद थ्योरी ने ऐलान कर दिया है कि वो इस साल SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने वाले हैं। हालांकि, इस मैच के बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना थ्योरी के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार थ्योरी को SummerSlam 2022 में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार थ्योरी इस वक्त वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं हैं
WWE सुपरस्टार थ्योरी कुछ वक्त पहले तक मिड कार्ड डिवीजन का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन उन्होंने MITB ब्रीफकेस जीतते हुए मेन इवेंट स्टार बनने की ओर कदम बढ़ा लिया है। अगर थ्योरी वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो वो WWE के अगले मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं। हालांकि, थ्योरी अभी वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं हैं।
यही कारण है कि थ्योरी को इस साल SummerSlam में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना चाहिए। देखा जाए तो फिलहाल WWE द्वारा थ्योरी को बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने की जरूरत है। इसके बाद ही थ्योरी का MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया वर्ल्ड चैंपियन बनना सही रहेगा।
3- WWE सुपरस्टार थ्योरी के उनका Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हारने का खतरा होगा
WWE सुपरस्टार थ्योरी, रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, थ्योरी के लिए इस मैच के बाद अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना खतरे से खाली नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ही काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं।
यही नहीं, रोस्टर में मौजूद किसी भी सुपरस्टार के लिए इन दो बड़े स्टार्स को हराना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की स्थिति में थ्योरी के बिना वर्ल्ड चैंपियन बने ही अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाने का खतरा होगा। इसी वजह से थ्योरी को इस साल SummerSlam में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से बचना चाहिए।
2- थ्योरी को आने वाले समय के लिए सरप्राइज कैश इन बचाकर रखना चाहिए
MITB ब्रीफकेस हासिल करने वाले सुपरस्टार के पास अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सरप्राइज MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन फैंस को ज्यादा पसंद आता है। चूंकि, थ्योरी ने पहले ही MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का ऐलान कर दिया है इसलिए यह सरप्राइज नहीं रह गया है।
यही कारण है कि थ्योरी को इस साल SummerSlam में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का प्लान ड्रॉप कर देना चाहिए। इसके बाद अगर थ्योरी आने वाले समय में अचानक ही अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए सरप्राइज देते हैं तो इस चीज़ का फैंस के मन में गहरा प्रभाव पड़ेगा।
1- रोमन रेंस के ऐतिहासिक वर्ल्ड टाइटल रन को खत्म करने का यह सही तरीका नहीं होगा
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में वर्तमान समय में रोमन रेंस का ऐतिहासिक टाइटल रन जारी है। रोमन रेंस इस वक्त अपने करियर में ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई हरा नहीं पाएगा। हालांकि, रोमन एक दिन WWE में अपने टाइटल्स जरूर हारने वाले हैं।
देखा जाए तो SummerSlam में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के जरिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म सही नहीं रहेगा। अगर WWE MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के जरिए ही रोमन रेंस के टाइटल रन को खत्म करना चाहती है तो सही बिल्ड-अप और स्टोरीलाइन के साथ ट्राइबल चीफ से टाइटल वापस लेना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।