WWE SummerSlam 2022 में Bobby Lashley ने जबरदस्त मैच में Vince McMahon के चहेते Superstar को बुरी तरह हराया

WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप मैच में थ्योरी को हराने में कामयाब रहे
WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप मैच में थ्योरी को हराने में कामयाब रहे

SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने Money in the Bank विजेता थ्योरी (Theory) को हराते हुए अपना यूएस टाइटल रिटेन किया। इससे पहले बॉबी लैश्ले ने थ्योरी को हराकर ही यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और SummerSlam में बॉबी लैश्ले की इस जीत के जरिए शायद उनके और थ्योरी के बीच दुश्मनी का अंत हो चुका है।

WWE SummerSlam 2022 में बॉबी लैश्ले vs थ्योरी मैच में मचा बवाल

WWE सुपरस्टार थ्योरी ने SummerSlam 2022 में अपने से काफी ज्यादा ताकतवर बॉबी लैश्ले पर मैच शुरू होने से पहले ही MITB ब्रीफकेस से हमला करते हुए बढ़त बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, थ्योरी को इस चीज़ का ज्यादा फायदा नहीं हुआ था। थ्योरी इस मैच के दौरान अपनी फुर्ती का इस्तेमाल करके बॉबी लैश्ले पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे और अपनी फुर्ती की वजह से ही थ्योरी मैच के दौरान लैश्ले के स्पीयर से बच गए थे।

वहीं, बॉबी लैश्ले ने इस मैच के दौरान अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन करते हुए थ्योरी पर दबदबा बनाया था और इस वजह से थ्योरी की हालत खराब हो गई थी। इस जबरदस्त मैच के अंत में बॉबी लैश्ले ने थ्योरी को हर्ट लॉक में जकड़ लिया था। बता दें, थ्योरी ने हर्ट लॉक मूव से बाहर निकलने को लेकर ज्यादा मेहनत नहीं की और उन्होंने टैप आउट करते हुए खुद को बॉबी लैश्ले के चंगुल से छुड़ा लिया था।

इस हार की वजह से थ्योरी एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने में नाकाम रहे और उनका SummerSlam में यूएस चैंपियन बनने का दावा गलत साबित हुआ। ऐसा लग रहा है कि यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले ने SummerSlam 2022 में थ्योरी को हराते हुए उनके साथ अपनी दुश्मनी का अंत कर दिया है और अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले का अगला चैलेंजर कौन होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now