SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2022) में बैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का मुकाबला रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। यह रेसलमेनिया (WrestleMania 38) और SummerSlam 2021 का रीमैच है। 30 साल रेसलिंग को करीब से देखने वाले दिग्गज ने इस चैंपियनशिप मैच के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की है।पिछले साल समर की सबसे बड़ी पार्टी में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच इस लंबी स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई थी। दरअसल, बैकी लिंच ने वापसी करते हुए SummerSlam 2021 बियांका ब्लेयर को मात्र 26 सेकंड में हराकर Smackdown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था।लगभग आठ महीने बाद, ब्लेयर ने फिर से चैंपियनशिप सीन में वापसी कर WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।Sportskeeda Wrestling के SummerSlam Preview में बिल एप्टर से बात करते हुए रेसलिंग वेटरन जोल गर्नर ने इस बड़े मुकाबले को लेकर बताया कि बदला लेने के लिए ब्लेयर को लिंच को हराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यह पिछले साल की बात थी।"जब हम स्पोर्ट्स के स्तर पर यह सब कर रहे होते हैं तब इस मैच को देखा जाए तो बियांका को इससे भी ज्यादा मजबूत दिखने की कोई जरूरत नहीं है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उनके काम की सराहना करता हूं। वो पिछले साल जरूर बहुत ही जल्दी हार गईं थीं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी भरपाई के लिए यहां जीतना जरूरी ही है।"गर्नर ने आगे कहा कि"मेरा मानना है कि एक हील के तौर बैकी लिंच का किरदार बढ़िया है। वो खुद को धीरे-धीरे करके निखार रही हैं। मेरे हिसाब से बैकी लिंच की हार बियांका को एक मजबूत मोमेंटम देगी। मैं बियांका के साथ हूं।"WWE SummerSlam के बाद क्या करेंगी बैकी लिंच?WrestleMania में हार के बाद बैकी लिंच ने Raw के एपिसोड में वापसी की थी। उनके सैगमेंट के बीच में ही ओस्का ने वापसी कर सभी को चौंका दिया , जिसके बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ कुछ मौकों पर जीत दर्ज करती हुई दिखी थीं।अभी कहना मुश्किल है कि SummerSlam 2022 में होने वाले बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का नतीजा क्या रहता है और अगर इस मैच में बैकी लिंच हारती हैं, तो उनका अगला कदम क्या होता है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The #BigTimeBecks Express is here to run through everybody till she gets her title back!#WWE #WWERaw @BeckyLynchWWE968130The #BigTimeBecks Express is here to run through everybody till she gets her title back!#WWE #WWERaw @BeckyLynchWWE https://t.co/QDcyXdgJdYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।