Bray Wyatt: समरस्लैम 2023 (SummerSlam 2023) को लेकर अब बेहद कम समय बचा है। WWE अपने साल के दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा फैंस को कई सरप्राइज रिटर्न देखने को मिल सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रे वायट SummerSlam 2023 में वापसी कर सकते हैं। ब्रे वायट काफी समय से लाइव टीवी से दूर हैं। उनके लाइव टीवी से दूर जाने का कारण अभी तक नहीं बताया है। कहा जा रहा है कि वो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से वो इतने समय से लाइव टीवी से दूर हैं। उनके रिटर्न की न्यूज़ से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आइये जानते हैं कि तीन चीज़ें जो Bray Wyatt वापसी के बाद WWE में कर सकते हैं:
#3 WWE SummerSlam 2023 में किसी बड़े मैच में कर सकते हैं इंटरफेयर
SummerSlam के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान किया है। इसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस अपना टाइटल फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जे उसो का सामना रोमन रेंस से होना है। वहीं, कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच भी तीसरी बार मैच होना है।
ऐसे में WWE ब्रे वायट का ग्रैंड रिटर्न इन मैचों में से किसी एक मैच के लिए प्लान कर सकता है। वो इसमें से किसी एक मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। वो कोडी रोड्स vs लैसनर मैच में दखल देते हुए अमेरिकन नाईटमेयर के साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। फैंस को इस कहानी में काफी ज्यादा मजा आ सकता है और यह वायट के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
#2 WWE में बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन को फिर से कर सकते हैं शुरू
इससे पहले WrestleMania 39 में ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच मैच होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि ब्रे वायट के फिजिकल इशू की वजह से WWE को इस प्लान को होल्ड पर डालना पड़ा था। इस स्टोरीलाइन के होल्ड पर जाने की वजह से ही बॉबी लैश्ले WrestleMania 39 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।
ऐसे में अगर अब WWE इन दोनों ही स्टार्स की स्टोरीलाइन को फिर से शुरू कर सकता है। फैंस भी इन दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ देखने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को आने वाले समय में बुक करता है।
#1 WWE में अपने वायट फैक्शन के साथ कर सकते हैं वापसी
2022 में ब्रे वायट के रिटर्न के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वो एक और फैक्शन बना सकते हैं। इस ग्रुप का नाम वायट 6 था। इसमें उनके द फायरफ्लाई फनहाउस के कैरेक्टर और अंकल हाउडी उनके साथ होते। ये सारे कैरेक्टर ब्रे वायट से काफी ज्यादा जुड़े हैं।
इस दौरान कई स्टार्स को इस ग्रुप में शामिल करने की बात भी चल रही थी। कई स्टार्स ने इसको लेकर हिंट्स भी दिए थे। हालांकि ब्रे वायट की बीमारी की वजह से WWE ने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया था। ऐसे में अगर अब WWE उनकी वापसी प्लान करता है तो वो उन्हें वायट 6 ग्रुप के साथ लेकर आ सकता है। इस ग्रुप के साथ आने से ब्रे वायट एक बार से फिर मेन इवेंट सीन का हिस्सा बन जाएंगे और कई बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।