WWE: WWE के साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम 2023 (SummerSlam 2023) को लेकर सभी की नज़र टिक गई है। फैंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस इवेंट में फैंस को कई जबरदस्त मैच देखने मिलने वाले हैं और साथ ही कई चैंपियनशिप भी डिफेंड होने वाली हैं।
हालांकि कुछ चैंपियंस ऐसे भी हैं, जो शायद इस बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई नहीं देंगे। इसमें से कुछ स्टार्स बुकिंग की वजह से शो में शामिल नहीं हो पाएंगे, जबकि कुछ चोट की वजह से इस बार लाइव एक्शन से दूर रहेंगे। आइये इस आर्टिकल में उन चैंपियंस के बारे में जानते हैं, जो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे:
#3 WWE SummerSlam 2023 का हिस्सा नहीं होंगी विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल?
चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल ने हाल में ही लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। उनकी दुश्मनी किसी के खिलाफ नहीं चल रही है और SummerSlam 2023 में अब समय भी बेहद कम बचा है। इसी वजह से कंपनी के पास ज्यादा समय नहीं बचा है।
दूसरी तरफ चेल्सी ग्रीन को ज्यादातर बैकस्टेज दिखाई दे रही हैं और हाल ही में उनके पति एवं पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना इंडिपेंडेंट शो में विमेंस टैग टीम टाइटल्स के साथ दिखाई दिए थे। इसी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि WWE उन्हें सजा दे रही है। इन दोनों के SummerSlam में नज़र आने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है।
#2 WWE SummerSlam के लिए रिया रिप्ली के पास नहीं है कोई प्रतिद्वंदी
रिया रिप्ली हाल ही में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थीं। पिछले हफ्ते शो में उन्होंने बैकस्टेज राकेल रॉड्रिगेज़ पर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से राकेल रॉड्रिगेज़ को चोट लग गई थी और उन्हें अपना टैग टीम टाइटल भी हराना पड़ा था। उनकी इस चोट का बदला लेने के लिए रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच मैच बुक किया गया था।
इस मैच से पहले ही रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन पर बुरी तरह से अटैक कर दिया था। उनके इस अटैक की वजह से लिव मॉर्गन इस मैच को पूरा नहीं कर पाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो लिव मॉर्गन अपना कंधा चोटिल कर बैठी हैं। इसी वजह से मॉर्गन और रॉड्रिगेज़ के चोटिल होने की वजह से रिप्ली के पास अभी कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। शायद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिप्ली SummerSlam को मिस कर सकती हैं।
#1 WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन
केविन ओवेंस इस समय चोट से जूझ रहे हैं। उनकी इसी चोट की वजह से Raw में उनकी इंजरी का सैगमेंट प्लान किया गया था। इस सैगमेंट के बाद WWE उन्हें कुछ समय के लिए लाइव टीवी एक्शन से दूर रख सकता है। इस दौरान वो अपनी इंजरी की वजह से रेस्ट कर सकते हैं।
उनकी इस इंजरी की वजह से ही अभी तक अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान नहीं किया है। इस वजह से सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस दोनों ही SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि सैमी ज़ेन जजमेंट डे के साथ किसी सैगमेंट में जरूर नज़र आ सकते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से सैमी ज़ेन को इस इवेंट में बुक करेगा।