Roman Reigns: WWE SummerSlam 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जे उसो (Jey Uso) ट्राइबल कॉम्बैट मैच हुआ, जिसमें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा ट्राइबल चीफ का पद भी दांव पर लगा हुआ था। एक नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच होने के कारण इस मुकाबले में खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और एक से अधिक रेसलर्स का इंटरफेरेंस भी देखा गया।
वहीं जे उसो को मिले अपने भाई से धोखे ने भी इस मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन इस जबरदस्त एक्शन के बाद रोमन रेंस ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 कारणों से अवगत कराने वाले हैं जिनसे Roman Reigns को SummerSlam में जे उसो पर जीत मिली है।
#)WWE SummerSlam के बाद Roman Reigns के ब्रेक पर जाने की स्थिति में स्टोरीलाइन जारी रखने के लिए?
SummerSlam में Roman Reigns vs जे उसो मैच से पूर्व खबरें सामने आ रही थीं कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद वो ब्रेक पर जा सकते हैं। उन्हें अगले कुछ बड़े इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है, इसलिए ऐसी स्थिति में कंपनी को सुनिश्चित करना था कि द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन जारी रह सके।
इसलिए जब जे उसो ने रोमन को पिन करने का प्रयास किया, तभी जिमी उसो ने अपने भाई को रिंग से बाहर खींचकर सबको चौंका दिया था। इसलिए अब अगर ट्राइबल चीफ ब्रेक पर जाने का फैसला लेते भी हैं तो जे उसो vs जिमी उसो के रूप में द ब्लडलाइन के दिलचस्प एंगल को जारी रखा जा सकेगा।
#)अभी इस कहानी को समाप्त करने का सही समय नहीं आया है?
Roman Reigns पिछले करीब 3 साल से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और WWE के मेंस रोस्टर को पूरी तरह डॉमिनेट करते आए हैं। हालांकि उन्होंने ट्राइबल चीफ के रूप में अधिकांश रेसलर्स पर बेईमानी से जीत दर्ज की है, लेकिन इसी तरह की बुकिंग ने उन्हें एक महान हील रेसलर बनाया है।
SummerSlam साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उनके टाइटल रन के समाप्त होने वाला मोमेंट WrestleMania जैसा आइकॉनिक इवेंट ही डिज़र्व करता है। चूंकि रोमन इस समय दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत भी सबसे बड़े इवेंट में ही होना चाहिए।
#)रोमन रेंस को WrestleMania 39 के बाद लगातार हार मिल रही थी
आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2023 में जे उसो के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट से पूर्व Roman Reigns का आखिरी टाइटल डिफेंस WrestleMania 39 में आया था, जहां उन्होंने कोडी रोड्स को मात दी थी। उसके बाद उन्हें Night of Champions और Money in the Bank 2023 में हुए टैग टीम मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
यहां तक कि द ब्लडलाइन सिविल वॉर मैच में उन्हें जे उसो के हाथों पिन भी होना पड़ा था। इसलिए WWE रोमन को एक बार फिर हार के लिए बुक कर मुसीबत मोल ले सकती थी क्योंकि लगातार 3 बड़ी हार से उनके मोमेंटम पर बुरा असर पड़ सकता था। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि ट्राइबल चीफ को इस जीत की काफी जरूरत थी।
#)रोमन रेंस या किसी अन्य रेसलर को शायद इतिहास रचने का मौका कभी नहीं मिलेगा?
Roman Reigns का यूनिवर्सल टाइटल रन कुछ समय पहले ही 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और अब फैंस जानने के इच्छुक हैं कि वो अभी कितने अधिक रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने वाले हैं। वो जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1100 दिनों की संख्या को पार करने वाले हैं।
आपको बता दें कि वो कुछ अन्य दिग्गजों को सबसे लंबे टाइटल रन के मामले में पीछे छोड़ने के करीब आते जा रहे हैं। हालांकि ब्रूनो सैमर्टिनो के 2803 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ पाना असंभव प्रतीत होता है, लेकिन उम्मीद है कि वो कम से कम हल्क होगन के 1474 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। उन्हें ये उपलब्धि हासिल जरूर करनी चाहिए क्योंकि भविष्य में शायद रोमन या किसी अन्य रेसलर को इतिहास रचने का मौका कभी नहीं मिलेगा।
#)सोलो सिकोआ का दिलचस्प एंगल अभी बाकी है?
खासतौर पर WrestleMania 39 के बाद ऐसे कई मोमेंट्स देखे गए जहां ऐसा दिखाया गया कि भविष्य में सोलो सिकोआ भी Roman Reigns का साथ छोड़ सकते हैं। वहीं SummerSlam 2023 के मैच में जब रोमन, जे उसो को स्पीयर लगाने वाले थे तब जे आगे से हट गए। इसलिए ट्राइबल चीफ गलती से सिकोआ को स्पीयर लगा बैठे थे।
मैच के दौरान सिकोआ के चेहरे के भाव बता रहे थे कि वो रोमन द्वारा लगे स्पीयर से खुश नहीं हैं। द उसोज़ से उलट सिकोआ को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया गया है और उनके गंभीर किरदार को देखते हुए फैंस भी उन्हें रोमन से भिड़ते देखना चाहते हैं। इसलिए सिकोआ vs रोमन मैच होने से पहले ही ट्राइबल चीफ का हार जाना इस स्टोरीलाइन के प्रति फैंस के रोमांच को कम कर सकता था।