WWE SummerSlam Championship Match Predictions: समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट में काफी कम समय बचा है और साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए हर कोई उत्साहित हैं। कंपनी ने जिस तरह की बुकिंग अभी तक की है, उसे देखते हुए फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हर प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह इस शो में भी चैंपियनशिप मैचों का आयोजन होने वाला है। WWE ने 5 टाइटल मैचों को ऑफिशियल कर दिया है। इस समय हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि कौन से चैंपियनशिप मैच मे किसकी होगी जीत और किस स्टार को हार मिलेगी। इस कड़ी में हम आपको SummerSlam में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैचों के संभावित नतीजों के बारे में बताने वाले हैं।
#) SummerSlam 2024 में बेली vs नाया जैक्स (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बेली अपनी विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ SummerSlam में डिफेंड करने वाली हैं। जैक्स ने क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर यह मौका हासिल किया और वो लगातार बेली पर भारी पड़ने की कोशिश कर रही हैं। दूसरी तरफ बेली का टाइटल रन उस तरह का नहीं रहा है जैसे उम्मीद थी। इसी वजह से नाया जैक्स के कई सालों बाद चैंपियन बनने की उम्मीद ज्यादा है। इसके अलावा टिफनी स्ट्रैटन भी इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाते हुए दिख सकती हैं।
संभावित विजेता: नाया जैक्स
#) WWE SummerSlam 2024 में यूएस चैंपियनशिप मैच (लोगन पॉल vs एलए नाइट)
एलए नाइट को आखिरकार लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच मिल गया है। SummerSlam 2024 में दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने होने वाले हैं। लोगन पॉल के पास यह टाइटल नवंबर 2023 से है, लेकिन अभी तक उन्होंने सिर्फ दो ही बार अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। दूसरी तरफ एलए नाइट को मेन रोस्टर में पहली चैंपियनशिप की तलाश है। इसी वजह से नाइट के जीतने की ज्यादा संभावना है और वो पॉल के कथित तौर पर बोरिंग टाइटल रन का अंत करते हुए इतिहास रच सकते हैं।
संभावित विजेता: एलए नाइट
#) SummerSlam 2024 में WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच (लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली)
रिया रिप्ली ने हाल ही में वापसी की और वो SummerSlam 2024 में एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन से जीतने का प्रयास करने वाली हैं। मॉर्गन और रिप्ली की दुश्मनी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है और इसका अहम हिस्सा डॉमिनिक मिस्टीरियो भी हैं। लिव मॉर्गन को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उन्होंने जिस तरह का काम किया हुआ उसे देखते हुए इतनी जल्दी उनसे टाइटल नहीं लिया जाना चाहिए। इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो की वजह से मॉर्गन की जीत होती है तो यह कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प बन जाएगी।
संभावित विजेता: लिव मॉर्गन
#) WWE SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच (डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर)
गुंथर ने King of the Ring टूर्नामेंट जीता था और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मौका मिल रहा है। दूसरी तरफ WrestleMania XL में चैंपियन बनने वाले डेमियन प्रीस्ट ने लगातार अपने टाइटल को डिफेंड किया। दोनों ही काफी जबरदस्त इनरिंग परफॉर्मर हैं, लेकिन SummerSlam में होने वाले मैच की बात की जाए तो निश्चित तौर पर गुंथर की जीत होनी चाहिए और वो नया चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।
संभावित विजेता: गुंथर
#) SummerSlam 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच (कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ)
कोडी रोड्स और ब्लडलाइन की दुश्मनी काफी पुरानी है। अब अमेरिकन नाईटमेयर के सामने सोलो सिकोआ होने वाले हैं, जिन्होंने उनकी नाक में दम किया हुआ है। काफी समय से ब्लडलाइन ने कोडी और उनके दोस्तों का बुरा हाल किया हुआ है। मोमेंटम और नंबर्स गेम पूरी तरह से सोलो के पास है, लेकिन फिर भी वो अभी चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी वजह से कोडी को जीत दर्ज करते हुए अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए। इसके अलावा उम्मीद लगाई जा रही है कि रोमन रेंस की वापसी भी इसी इवेंट में होगी और वो मेन इवेंट मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
संभावित विजेता: कोडी रोड्स