SummerSlam 2024: WWE ने अभी से ही अपने इस साल के दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2024) को लेकर तैयारी करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो WWE ने इस साल के SummerSlam के लिए लोकेशन फाइनल कर ली है। WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में हुआ था। ये इवेंट काफी ज्यादा सफल रहा था।
WWE इस समय अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania 40 को लेकर तैयारी कर रहा है। इस बार शो ऑफ शोज फिलाडेल्फिया में मौजूद लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में होगा। इसके अलावा दूसरे सबसे बड़े इवेंट SummerSlam की लोकेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
WrestleVotes ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट क्लीवलैंड ब्राउन्स स्टेडियम में हो सकता है। WWE इस डील को फाइनल करने के बहुत ज्यादा करीब है। ब्राउन्स असल में क्लीवलैंड, ओहायो में स्थित एक NFL टीम है। WrestleVotes ने आगे लिखा कि अप्रैल तक इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बार ये इवेंट 3 अगस्त को होगा। उन्होंने लिखा,
"जैसा की शॉन रॉस सैप ने कई महीने पहले कहा था कि इस बार SummerSlam क्लीवलैंड में हो सकता है। WWE और क्लीवलैंड ब्राउन्स स्टेडियम के बीच ये डील जल्द ही फाइनल हो सकती है। ये इवेंट 3 अगस्त को होगा। अप्रैल में इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।"
WWE SummerSlam से पहले WrestleMania 40 पर टिकी है सभी की निगाह
WrestleMania 40 प्रीमियम लाइव इवेंट पर सभी फैंस की निगाह टिकी हुई है। शो में इस बार फैंस को कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे। इस बार शो ऑफ शोज में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस अपना टाइटल दांव पर लगाएंगे।
इसी बीच कोडी रोड्स ने भी द रॉक को मैच के लिए चैलेंज किया था, जिसका जवाब पूर्व WWE चैंपियन ने लेटेस्ट SmackDown के शो के दौरान दिया है। द रॉक ने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज किया है। ये मैच नाईट 1 में हो सकता है।