SummerSlam 2024 Live Telecast Details: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2024) कुछ ही घंटों बाद शुरू होने वाला है। साल के दूसरे बड़े मेगा इवेंट के ऊपर विश्वभर के फैंस की नज़र होने वाली है और कंपनी ने भी इसे खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इसमें 7 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें 6 मुख्य टाइ़टल मैच भी शामिल हैं। कोडी रोड्स, डेमियन प्रीस्ट, बेली, लिव मॉर्गन, सैमी ज़ेन और लोगन पॉल जैसे चैंपियंस अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। इसके अलावा लाइव टीवी पर कई सालों बाद सीएम पंक WWE में पहला सिंगल्स मैच लड़ने वाले हैं।
निश्चित तौर पर फैंस भी आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे और इस बात की रुचि में सभी में होगी कि समर की सबसे बड़ी पार्टी को कब और कहां लाइव देख सकते हैं। हम इस आर्टिकल के जरिए आपको SummerSlam से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
WWE SummerSlam का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट 3 अगस्त को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन क्लीवलैंड, ओहियो के क्लीवलैंड ब्राउन्स स्टेडियम में होने वाला है। पूर्व चैंपियन द मिज़ इस शो के होस्ट होने वाले हैं।
WWE SummerSlam 2024 के तूफानी लाइव एक्शन को कब और कहा देख सकते हैं?
भारत में भी फैंस SummerSlam 2024 का लुत्फ उठा सकते हैं। यह शो भारत में 4 अगस्त को लाइव आने वाला है। इसके प्री-शो की शुरुआत रविवार सुबह 1:30 बजे और मेन शो की शुरुआत रविवार सुबह 4:30 बजे होगी। फैंस इसे इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी में देख सकते हैं।
ऑन-लाइन मोबाइल पर फैंस इस शो को सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैंस SummerSlam 2024 की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट को Sportskeeda Hindi पर भी फॉलो कर सकते हैं।
WWE SummerSlam में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
-) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ
-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर
-) विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली vs नाया जैक्स
-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली
-) यूएस चैंपियनशिप के लिए लोगन पॉल vs एलए नाइट
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन vs ब्रॉन ब्रेकर
-) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी)