WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें कई धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रोमन रेंस (Roman Reigns) और शेमस (Sheamus) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स अपने टाइटल्स को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे।इसके अलावा शो में गोल्डबर्ग (Goldberg), साशा बैंक्स (Sasha Banks), जॉन सीना (John Cena) और शार्लेट (Charlotte) समेत कई अन्य रेसलर्स नए चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। वहीं शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ऐज (Edge), जिंदर महल (Jinder Mahal) vs ड्रू मैकइंटायर) जैसे बड़े नॉन-टाइटल मुकाबले भी शामिल हैं।कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें अभी शानदार लय हासिल है और चैंपियनशिप मैच में एक हार उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका पिछले कुछ हफ्तों में प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है, इसलिए वो अपने टाइटल को हारने के बेहद करीब हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो SummerSlam में नए चैंपियन बन सकते हैं और 2 जिन्हें टाइटल रिटेन करना चाहिए।RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) - नए WWE Raw टैग टीम चैंपियंस बनने चाहिए"Kid, you've earned my respect."It really happened!🛴🐍 #RKBro #WWERaw @RandyOrton @SuperKingofBros pic.twitter.com/CuPTfWJUEW— WWE (@WWE) August 18, 2021WWE WrestleMania 37 से पूर्व जब ओमोस को एजे स्टाइल्स का पार्टनर बनाया गया, तो स्थिति स्पष्ट हो चली थी कि इस टीम का गठन केवल स्टाइल्स को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए किया गया है। अब उन्हें चैंपियन रहते 4 महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है और ये भी सच है कि स्टाइल्स के होने से भी Raw टैग टीम डिविजन को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है।#RKBro. IS. BACK.And they want @AJStylesOrg & @TheGiantOmos for the #WWERaw #TagTeamTitles at #SummerSlam?! @RandyOrton @SuperKingOfBros pic.twitter.com/iF25wdOAOS— WWE (@WWE) August 17, 2021स्टाइल्स और ओमोस को चैंपियन रहते बड़े चैलेंजर नहीं मिल पा रहे थे, मगर इन दिनों RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) टीम काफी सुर्खियां बटोर रही है और ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे रिडल और ऑर्टन लंबे समय तक साथ रहने वाले हैं। इसलिए रेड ब्रांड के टैग टीम डिविजन को अच्छी स्थिति में लाने के लिए WWE को SummerSlam में RK-Bro को जीत के लिए बुक करना चाहिए।