WWE समरस्लैम (SummerSlam) के लिए काफी बड़ा मैच कार्ड तैयार किया गया है और अभी तक इस पीपीवी के मैच कार्ड में 10 मैचों को शामिल किया जा चुका है। आपको बता दें, WWE इस साल SummerSlam को WrestleMania से भी बड़ा पीपीवी बनाना चाहती है और यही कारण है कि WWE ने जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी कराई है।
आपको बता दें, जॉन सीना SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जबकि गोल्डबर्ग WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। इन दोनों मैचों के अलावा भी SummerSlam के लिए कई बेहतरीन मैचों की घोषणा हुई है और इन मैचों में कई डिजर्विंग सुपरस्टार्स को मौका मिलने वाला है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे डिजर्विंग सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 डिजर्विंग सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी SummerSlam में फैंस को काफी कमी खलेगी।
4- WWE SummerSlam में बिग ई को मौका मिलना चाहिए था
बिग ई इस साल के Money in the Bank विजेता हैं और उन्होंने जब यह ब्रीफकेस जीता था तो ऐसा लग रहा था कि बिग ई को WWE में बड़ा पुश दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और पिछले हफ्ते SmackDown में बैरन कॉर्बिन ने बिग ई का MITB ब्रीफकेस भी चुरा लिया था। उम्मीद है कि इस हफ्ते WWE SmackDown में बिग ई अपना ब्रीफकेस वापस हासिल कर लेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि बिग ई को इस साल SummerSlam के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, वह इस पीपीवी में मैच लड़ना डिजर्व करते थे और SmackDown में ऐसे सुपरस्टार्स की कमी नहीं है जो कि बिग ई के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते थे। यह देखना रोचक होगा कि SummerSlam पीपीवी के खत्म होने के बाद WWE द्वारा बिग ई को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।
3- WWE सुपरस्टार कीथ ली
कीथ ली ने हाल ही में Raw के जरिए लंबे समय बाद WWE में अपनी वापसी की थी। कीथ ली एक टैलेंटेड परफॉर्मर है और SummerSlam में उनका मैच बेहतरीन साबित हो सकता था। हालांकि, WWE ने कीथ ली को इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं दी।
फैंस को जरूर SummerSlam में कीथ ली की कमी खलने वाली है। आपको बता दें, कीथ ली ने Raw में अपना आखिरी मैच 2 अगस्त को लड़ा था और इस मैच में वह कैरियन क्रॉस को हराने में कामयाब रहे थे।
2- WWE सुपरस्टार सिजेरो
इस साल की शुरुआत में सिजेरो को WWE में पुश मिलना शुरू हुआ था, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने एक बार फिर सिजेरो पर ध्यान देना छोड़ दिया है। यही कारण है कि काफी टैलेंटेड होने के बावजूद भी उन्हें SummerSlam के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया गया है।
WWE में सिजेरो का बहुत बड़ा फैनबेस मौजूद है और उनके फैंस लंबे समय से उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने की मांग करते हुए आ रहे हैं। यह बात तो पक्की है कि फैंस सिजेरो के SummerSlam का हिस्सा ना बनाए जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे।
1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर SummerSlam में मैच लड़ना डिजर्व करते हैं
फिन बैलर ने कुछ ही हफ्ते पहले SmackDown के जरिए WWE मेन रोस्टर में अपनी वापसी की थी। वापसी करने के कुछ समय बाद ही फिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो गए थे। यही नहीं, SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कॉन्ट्रैक्ट साइन करके वह SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने वाले थे, हालांकि, वह बैरन कॉर्बिन की वजह से कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर पाए थे।
देखा जाए तो फिन बैलर ने SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को बिल्ड करने में अहम भूमिका निभाई थी। यही कारण है कि फिन बैलर को इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया जाना हैरान करता है। अगर बैलर को SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बनाया जाता तो इस मैच का रोमांच काफी बढ़ सकता था।
हालांकि, WWE ने किसी वजह से फिन बैलर को इस मैच से दूर रखने का फैसला किया है। बैलर कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रोमन रेंस और द उसोज द्वारा बुरी तरह पिटाई खाने के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं।