WWE समरस्लैम (SummerSlam) के लिए काफी बड़ा मैच कार्ड तैयार किया गया है और अभी तक इस पीपीवी के मैच कार्ड में 10 मैचों को शामिल किया जा चुका है। आपको बता दें, WWE इस साल SummerSlam को WrestleMania से भी बड़ा पीपीवी बनाना चाहती है और यही कारण है कि WWE ने जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी कराई है।आपको बता दें, जॉन सीना SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जबकि गोल्डबर्ग WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। इन दोनों मैचों के अलावा भी SummerSlam के लिए कई बेहतरीन मैचों की घोषणा हुई है और इन मैचों में कई डिजर्विंग सुपरस्टार्स को मौका मिलने वाला है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे डिजर्विंग सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 डिजर्विंग सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी SummerSlam में फैंस को काफी कमी खलेगी।4- WWE SummerSlam में बिग ई को मौका मिलना चाहिए थाI LOVE This Pic!!! #BigE #MITB 👀🔥🤙👍 pic.twitter.com/hEfNJZJ8P8— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) July 19, 2021बिग ई इस साल के Money in the Bank विजेता हैं और उन्होंने जब यह ब्रीफकेस जीता था तो ऐसा लग रहा था कि बिग ई को WWE में बड़ा पुश दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और पिछले हफ्ते SmackDown में बैरन कॉर्बिन ने बिग ई का MITB ब्रीफकेस भी चुरा लिया था। उम्मीद है कि इस हफ्ते WWE SmackDown में बिग ई अपना ब्रीफकेस वापस हासिल कर लेंगे।❤️ pic.twitter.com/Nhc4auNEcI— Austin #Creed4KOTR - Future King of The Ring (@AustinCreedWins) July 19, 2021गौर करने वाली बात यह है कि बिग ई को इस साल SummerSlam के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, वह इस पीपीवी में मैच लड़ना डिजर्व करते थे और SmackDown में ऐसे सुपरस्टार्स की कमी नहीं है जो कि बिग ई के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते थे। यह देखना रोचक होगा कि SummerSlam पीपीवी के खत्म होने के बाद WWE द्वारा बिग ई को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।