समरस्लैम (SummerSlam) 2021 WWE का अगला पीपीवी है और इस पीपीवी के आयोजन में लगभग दो हफ्ते रह गए हैं। आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को कराया जाएगा। अभी तक SummerSlam 2021 के मैच कार्ड में कई प्रमुख मैचों को शामिल किया जा चुका है और अभी से ही SummerSlam का मैच कार्ड काफी धमाकेदार लग रहा है।SummerSlam 2021 के लिए इस हफ्ते SmackDown में सैथ रॉलिंस vs ऐज और SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs साशा बैंक्स के मैच की घोषणा की जा चुकी है। अभी भी कई ऐसे चैंपियनशिप मैच हैं जिनको SummerSlam के मैच कार्ड में शामिल किया जाना बाकी है। इसके अलावा कई मैचों को रोमांचक बनाने के लिए उनमें स्टिपुलेशन जोड़ने का फैसला किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam 2021 में होने जा रहे 4 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें स्टिपुलेशन जोड़ी जा सकती है।4- SummerSlam 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)SummerSlam 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग WWE में काफी छोटे मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं और फैंस भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यही कारण है कि शायद फैंस के मन में इस मैच के लिए दिलचस्पी थोड़ी कम होगी। इस हफ्ते Raw में WWE ने गोल्डबर्ग के बेटे का इस्तेमाल करके इस स्टोरीलाइन को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)संभव है कि इस मैच को रोमांचक बनाने के लिए इसमें स्टिपुलेशन जोड़ी जा सकती है और इस मैच को नो DQ मैच बनाने का फैसला किया जा सकता है। इस मैच में नो DQ स्टिपुलेशन जोड़े जाने की वजह से गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले रिंगसाइड पर मौजूद चीजों का हथियार के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे।इस स्थिति में छोटा मैच होने के बावजूद भी फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक टक्कर देखने में काफी मजा आएगा। आपको बता दें, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते Raw में गोल्डबर्ग को संबोधित करने जा रहे हैं और इसी सैगमेंट के दौरान वह मैच में स्टिपुलेशन जोड़ने की घोषणा कर सकते हैं।