WWE SummerSlam: 4 कारणों से डेमियन प्रीस्ट ने शेमस को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीता 

WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट, शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे
WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट, शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे

WWE SummerSlam में शेमस (Sheamus) ने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ मैच में अपना यूएस चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच हारने को तैयार नहीं थे। हालांकि, अंत में, प्रीस्ट ने शेमस को रेकनिंग देने के बाद पिन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही डेमियन प्रीस्ट नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं और आपको बता दें, प्रीस्ट की मेन रोस्टर में यह पहली चैंपियनशिप जीत है।

अब जबकि, 38 वर्षीय प्रीस्ट नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि यूएस चैंपियन के रूप में वह सबको कितना प्रभावित कर पाते हैं। प्रीस्ट को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही जिस तरह बुक किया गया है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि प्रीस्ट फाइटिंग चैंपियन साबित होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बने।

4- WWE SummerSlam में यूएस चैंपियन बनने वाले डेमियन प्रीस्ट के पास काफी मोमेंटम था

WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही डेमियन प्रीस्ट को Raw में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है। आपको बता दें, प्रीस्ट को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार पिन के जरिए उन्हें हरा नहीं पाया है। इसके अलावा प्रीस्ट ने SummerSlam में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच से पहले Raw के एक एपिसोड के दौरान शेमस को हराया था।

इस वजह से डेमियन प्रीस्ट के पास काफी मोमेंटम था और इस मोमेंटम की वजह से ही डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। अगर प्रीस्ट की स्ट्रॉन्ग बुकिंग पर गौर किया जाए तो ऐसा लग रहा है कि वह लंबे समय तक यूएस चैंपियन बने रहने वाले हैं और हम उम्मीद करेंगे कि यूएस चैंपियन के रूप में प्रीस्ट का रन बेहतरीन साबित हो।

3- WWE SummerSlam में यूएस टाइटल हारने वाले शेमस को इस टाइटल की कोई जरूरत नहीं थी

WWE SummerSlam में शेमस भले ही डेमियन प्रीस्ट के हाथों अपना टाइटल हार गए, हालांकि, उन्हें इस हार से शायद ही ज्यादा नुकसान होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि शेमस को WWE में दिग्गज का दर्जा प्राप्त हो चुका है और उन्हें यूएस टाइटल की कोई जरूरत नहीं है।

यह देखना रोचक होगा कि यूएस चैंपियनशिप हारने के बाद शेमस का Raw में अगला कदम क्या होने वाला है। संभव है कि शेमस, प्रीस्ट से रीमैच की मांग कर सकते हैं, हालांकि, शेमस को रीमैच मिल भी जाता है फिर भी शेमस के यह मैच जीतने की संभावना काफी कम होगी।

2- यूएस चैंपियनशिप मैच में रेड ब्रांड के हील सुपरस्टार्स को मौका देने के लिए

WWE सुपरस्टार शेमस हील चैंपियन थे और उनके चैंपियन रहते यूएस चैंपियनशिप मैच में केवल फेस सुपरस्टार्स को मौका मिलता था। हालांकि, अब जबकि, डेमियन प्रीस्ट जैसा बेबीफेस सुपरस्टार नया यूएस चैंपियन बन चुका है इसलिए अब रेड ब्रांड में हील सुपरस्टार्स को यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलेगा।

इस वक्त रेड ब्रांड में द मिज, जॉन मॉरिसन, सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसे कई हील सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट आने वाले समय में फ्यूड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

1- WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को यूएस चैंपियन बनाकर उन्हें बड़ा स्टार बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया गया है

WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को यूएस चैंपियन बनाकर उन्हें रेड ब्रांड का अगला बड़ा स्टार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है। वैसे भी, रेड ब्रांड में बड़े बेबीफेस स्टार की काफी कमी है। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट के Raw का अगला बड़ा बेबीफेस स्टार बनना इस चीज पर निर्भर करेगा कि वह यूएस चैंपियन के रूप में फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

बॉबी लैश्ले ने भी Raw में बड़ा सुपरस्टार बनने से पहले यूएस चैंपियन के रूप में रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित किया था और ऐसा लग रहा है कि प्रीस्ट को भी रेड ब्रांड में कुछ इसी तरह की बुकिंग मिलने वाली है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट उन्हें लगातार मिल रहे मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार रेड ब्रांड में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के पहले चैलेंजर के रूप में सामने आने वाला है।

Quick Links