WWE SummerSlam में शेमस (Sheamus) ने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ मैच में अपना यूएस चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच हारने को तैयार नहीं थे। हालांकि, अंत में, प्रीस्ट ने शेमस को रेकनिंग देने के बाद पिन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही डेमियन प्रीस्ट नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं और आपको बता दें, प्रीस्ट की मेन रोस्टर में यह पहली चैंपियनशिप जीत है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अब जबकि, 38 वर्षीय प्रीस्ट नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि यूएस चैंपियन के रूप में वह सबको कितना प्रभावित कर पाते हैं। प्रीस्ट को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही जिस तरह बुक किया गया है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि प्रीस्ट फाइटिंग चैंपियन साबित होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बने।4- WWE SummerSlam में यूएस चैंपियन बनने वाले डेमियन प्रीस्ट के पास काफी मोमेंटम थाThe #USTitle is on the line RIGHT NOW at #SummerSlam! Can @ArcherOfInfamy capture the gold?!Stream @SummerSlam LIVE on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else:🦚 https://t.co/qJK55ui4GD🌎 https://t.co/8tDzRburwc pic.twitter.com/N1i8uIMumR— WWE Network (@WWENetwork) August 22, 2021WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही डेमियन प्रीस्ट को Raw में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है। आपको बता दें, प्रीस्ट को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार पिन के जरिए उन्हें हरा नहीं पाया है। इसके अलावा प्रीस्ट ने SummerSlam में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच से पहले Raw के एक एपिसोड के दौरान शेमस को हराया था।इस वजह से डेमियन प्रीस्ट के पास काफी मोमेंटम था और इस मोमेंटम की वजह से ही डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। अगर प्रीस्ट की स्ट्रॉन्ग बुकिंग पर गौर किया जाए तो ऐसा लग रहा है कि वह लंबे समय तक यूएस चैंपियन बने रहने वाले हैं और हम उम्मीद करेंगे कि यूएस चैंपियन के रूप में प्रीस्ट का रन बेहतरीन साबित हो।