WWE SummerSlam का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होने जा रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी बेहतरीन पीपीवी होने जा रहा है। आपको बता दें, WWE में अकसर किसी बड़े पीपीवी के बाद काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। चूकिं, SummerSlam WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक है इसलिए इस पीपीवी के बाद भी WWE के शोज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा WWE प्रोग्रामिंग को फ्रेश बनाने के लिए कई WWE सुपरस्टार्स की वापसी कराई जा सकती है, साथ ही कुछ NXT सुपरस्टार्स का भी मेन रोस्टर में डेब्यू कराया जा सकता है। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि WWE Raw के शोज को पहले से बेहतर बनाने के लिए कंपनी क्या कदम उठाने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE SummerSlam के बाद देखने को मिल सकती हैं।
4- WWE SummerSlam के बाद बैकी लिंच वापसी करते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं
बैकी लिंच को WWE टेलीविजन पर नजर आए हुए 15 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। बैकी ने Raw विमेंस चैंपियन रहते हुए ब्रेक लिया था और ब्रेक लेने से पहले उन्होंने अपना टाइटल असुका को सौंप दिया था। इस वक्त निकी A.S.H वर्तमान Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और वह SummerSlam में ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी।
देखा जाए तो इस वक्त इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि SummerSlam के बाद होने जा रहे रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैकी वापसी करते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं।
अगर ऐसा होता तो न केवल Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए फ्रेश स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी बल्कि बैकी अपनी उपस्थिति से Raw के शोज को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं। वहीं, लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को भी बैकी की वापसी से काफी खुशी होगी।
3- मिया यिम और नेओमी आखिरकार WWE SmackDown में नजर आ सकती हैं
WWE सुपरस्टार मिया यिम, रेट्रीब्यूशन टूटने के बाद से ही स्क्रीन से गायब हो चुकी हैं और रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि उन्हें SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है। इसके अलावा नेओमी को भी स्क्रीन पर दिखे हुए लंबा वक्त बीत चुका है और खबर है कि नेओमी को भी Raw से हटाकर SmackDown में शिफ्ट कर दिया गया है।
अगर ऐसा है तो SummerSlam के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स आखिरकार SmackDown में नजर आ सकते हैं। नेओमी के पास ब्लू ब्रांड में ब्लडलाइन जॉइन करने का शानदार मौका होगा। वहीं, मिया के पास भी ब्लू ब्रांड में खुद को साबित करने का मौका होगा।
2- कीथ ली को WWE Raw में एक मॉन्स्टर के रूप में बुक किया जा सकता है
कीथ ली ने हाल ही में Raw के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी, हालांकि, वह एक बार फिर से स्क्रीन से गायब हो गए हैं। आपको बता दें, कीथ ली ने Raw में अपना आखिरी मैच 2 अगस्त को Raw के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था और इस मैच में उन्होंने कैरियन क्रॉस को हराया था।
खबर है कि पिछले कुछ समय में कीथ ली कई डार्क मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए थे और इन मैचों में वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि SummerSlam के बाद कीथ ली को मॉन्स्टर के रूप में बुकिंग मिलने वाली है।
1- SummerSlam के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को कैरियन क्रॉस से चुनौती मिल सकती है
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले SummerSlam में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच में लैश्ले, गोल्डबर्ग को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे। वहीं, NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस इस वक्त Raw में जैफ हार्डी के साथ फ्यूड मे हैं। इसके अलावा NXT Takeover: 36 में वह समोआ जो के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस को NXT Takeover: 36 में समोआ जो के हाथों अपना NXT टाइटल गंवाना पड़ सकता है। आपको बता दें, NXT Takeover: 36 का आयोजन SummerSlam वीकेंड के दौरान कराया जाएगा। संभव है कि अपना टाइटल हारने के बाद क्रॉस Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को चुनौती दे सकते हैं। बॉबी लैश्ले की तरह ही क्रॉस भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने में जरूर मजा आएगा।