WWE समरस्लैम (SummerSlam) काफी करीब आ चुका है और इस शो से पहले केवल WWE SmackDown का एक ही एपिसोड बचा हुआ है। आपको बता दें, SummerSlam के लिए अभी तक कुल 10 मैचों की घोषणा हो चुकी है और रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच इस पीपीवी में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है। संभव है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान भी SummerSlam 2021 के लिए एक या दो मैचों की घोषणा की जा सकती है।देखा जाए तो इस पीपीवी का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है इसलिए SummerSlam एक धमाकेदार शो साबित हो सकता है। WWE ने इस पीपीवी में होने जा रहे मैचों के अलावा दर्शकों को सरप्राइज करने के लिए कई दूसरे प्लान जरूर बना रखे होंगे। यही कारण है कि इस पीपीवी में कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिल सकती है जिसके बारे में फैंस ने कल्पना भी नहीं की होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े धोखों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE SummerSlam में देखने को मिल सकते हैं।5- WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले से MVP को धोखा मिल सकता है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले SummerSlam 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलने वाली है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि लैश्ले इस मैच में गोल्डबर्ग को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।SPEAR!!!@Goldberg delivered a crushing SPEAR to The All Mighty #WWEChampion @fightbobby on #WWERaw before #SummerSlam this Saturday! pic.twitter.com/vj5leob5LZ— WWE (@WWE) August 17, 2021वहीं, मैच खत्म होने के बाद जीत का जश्न मनाने के दौरान लैश्ले, MVP पर हमला करते हुए उनसे अलग हो सकते हैं। देखा जाए तो MVP लंबे समय से लैश्ले का साथ निभाते हुए आए हैं, हालांकि, अब लैश्ले को उनकी कोई जरूरत नहीं रह गई है। अगर लैश्ले, MVP पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दे देते हैं तो इसके बाद MVP फेस टर्न ले सकते हैं। वहीं, फेस टर्न लेने के बाद MVP रेड ब्रांड के किसी बेबीफेस सुपरस्टार के मैनेजर बन सकते हैं।