WWE SummerSlam: 5 गलतियां जो WWE को किसी भी हालत में नहीं करनी चाहिए

WWE SummerSlam में धमाकेदार मैचों का आयोजन किया जाएगा
WWE SummerSlam में धमाकेदार मैचों का आयोजन किया जाएगा

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के आयोजन में अब थोड़ा समय बाकी है। इस इवेंट के लिए WWE ने पहले ही कई शानदार चीज़ें तय कर दी है। पीपीवी में 10 मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें से कुछ मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होंगे वहीं कुछ नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच रहने वाले हैं। WWE ने SummerSlam 2021 के लिए पूरी तैयारी कर ली है और लगभग सभी स्टोरीलाइंस रोचक रही है।

इस वजह से उम्मीद होगी कि यह मुकाबले भी धमाकेदार रहेंगे। SummerSlam 2021 को WWE यादगार बनाना चाहेगा। अगर पीपीवी में कुछ गलतियां होती हैं तो इस इवेंट का मजा बिगड़ जाएगा। इस वजह से WWE को कुछ जगहों पर गलतियां नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE को SummerSlam पीपीवी में नहीं करनी चाहिए।

5- WWE SummerSlam में कोई टाइटल चेंज नहीं होना

SummerSlam पीपीवी में 7 चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे। दोनों वर्ल्ड टाइटल्स के लिए धमाकेदार मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विमेंस सुपरस्टार्स के बीच भी चैंपियनशिप मैच होंगे। साथ ही Raw और SmackDown की टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड होने वाली हैं। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए दो तगड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आएंगे। देखा जाए तो SummerSlam में कई सारे जबरदस्त टाइटल मैच तय किये जा चुके हैं। इस वजह से SummerSlam 2021 पीपीवी देखने लायक रहेगा।

इस इवेंट में चैंपियनशिप मैचों पर मुख्य रूप से सभी का ध्यान होगा। इस इवेंट में अगर सभी सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेते हैं तो यह एक खराब चीज़ होगी। इस वजह से पीपीवी में कुछ नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे तो यह चर्चा का विषय रहेगा। इससे SummerSlam सभी के लिए हमेशा यादगार बन जाएगा। लगभग हर एक बड़े इवेंट में टाइटल चेंज होते हैं। WWE को SummerSlam में एक भी टाइटल चेंज बुक नहीं करने की गलती से दूर रहना चाहिए। अगर पीपीवी में दो-तीन टाइटल चेंज हो जाते हैं तो यह एक शानदार चीज़ होगी।

4- किसी सुपरस्टार की चौंकाने वाली वापसी नहीं होना

SummerSlam को WWE के 4 सबसे अहम इवेंट्स में गिना जाता है। ऐसे में WWE को इस इवेंट में कुछ बड़े और शॉकिंग रिटर्न्स बुक करने चाहिए। पिछले कुछ समय में WWE के अंदर कई सारे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली है। जॉन सीना, गोल्डबर्ग, फिन बैलर, कीथ ली और साशा बैंक्स जैसे बड़े स्टार्स ने WWE में रिटर्न किया है।

अब SummerSlam में अगर किसी सुपरस्टार की वापसी नहीं होगी तो यह अजीब चीज़ रहेगी। पिछले साल SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी करते हुए पीपीवी को चर्चा का विषय बनाया था। उनकी वापसी की वजह से आज भी इवेंट को याद रखा जाता है। SummerSlam 2021 में WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए।

3- एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के मैच में लिली की इंटरफेरेंस

एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए ज्यादा लोग उत्साहित नहीं है। हालांकि, एलेक्सा और ईवा मिलकर इसे खास बना सकती हैं। दोनों अपने इस मुकाबले में कुछ अच्छे मूव्स का इस्तेमाल करके सभी को खुश कर सकती हैं।

इसके बावजूद अगर एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के सिंगल्स मैच में लिली की इंटरफेरेंस होती है तो यह एक निराशाजनक चीज़ होगी। इससे मैच का मजा खराब होगा और अभी किसी को भी लिली में रुचि नहीं है। ऐसे में WWE को SummerSlam 2021 के दौरान लिली का इस्तेमाल करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

2- रोमन रेंस और सीना के मैच में सुपरस्टार्स की दखल होना

रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। दोनों का यह मैच काफी अच्छा रह सकता है। रोमन और जॉन का यह मैच जरूर खास और यादगार रहेगा। हालांकि, WWE को इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

SummerSlam के मेन इवेंट में दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आएंगे। ऐसे में अगर वो आपस में ही मिलकर एक बेहतर मैच देंगे तो यह अच्छी चीज़ होगी। इस वजह से मैच में द उसोज़ समेत किसी भी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस देखने को नहीं मिलनी चाहिए। WWE को SummerSlam में इंटरफेरेंस बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

1- गोल्डबर्ग का बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर की तरह स्क्वाश करना

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के Survivor Series 2016 के मुकाबले को शायद ही कोई भूला होगा। इस मैच में गोल्डबर्ग ने लैसनर को काफी आसानी से हरा दिया था। यह काफी शॉकिंग चीज़ थी क्योंकि लैसनर को इतनी आसानी से हराना आसान नहीं था। गोल्डबर्ग ने सभी को चौंका दिया था।

WWE को बॉबी लैश्ले के साथ यह गलती नहीं करनी चाहिए। गोल्डबर्ग जरूर उन्हें हराने का दम रखते हैं लेकिन इससे मौजूदा WWE चैंपियन को नुकसान होगा। पिछले एक साल में तगड़ी बुकिंग की वजह से लैश्ले का कद बढ़ा है। गोल्डबर्ग अगर उन्हें आसानी से स्क्वाश कर देंगे तो जरूर यह निराशाजनक चीज़ होगी। इस वजह से WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए।