WWE SummerSlam: 5 यादगार मेन इवेंट अंत जो आपको देखने चाहिए

WWE SummerSlam: यादगार मेन इवेंट अंत
WWE SummerSlam: यादगार मेन इवेंट अंत

#4 SummerSlam 1992 - ब्रिटिश बुलडॉग बनाम ब्रेट हार्ट

Ad
youtube-cover
Ad

ये पहला SummerSlam था जो नार्थ अमेरिका वाले क्षेत्र से दूर हुआ था। इस शो के दौरान अन्य कई मैच हुए थे लेकिन इस मैच का मुकाबला नहीं था। इस मैच को सबने बेहद पसंद किया था और चूँकि ये एक ही परिवार के दो लोगों के बीच में एक लड़ाई थी तो ये और भी व्यक्तिगत हो गई थी।

ब्रेट और बुलडॉग ने अपने काम से विरोधी को चित करने का प्रयास किया लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके। मैच के अंतिम पलों में ब्रेट हार्ट के सनसेट फ्लिप को ब्रिटिश बुलडॉग ने पलट दिया और जीत दर्ज कर ली। चूँकि वो एक ब्रिटिश मूल के रेसलर थे और ये मैच भी ब्रिटिश ऑडिएंस के सामने हुआ था इसलिए इसका रोमांच बढ़ गया था।

#3 SummerSlam 2008 में अंडरटेकर और ऐज के बीच में हुआ Hell In A Cell मैच

youtube-cover
Ad

इस मैच से पंद्रह महीने पहले इन दोनों के बीच में एक लड़ाई चल रही थी जो बीच में बेहद खराब हो गई थी। इसी बीच ऐज ने टेकर पर अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। इसके बाद इन दोनों के बीच लड़ाई बढ़ती गई।

कहानी में बदलाव तब हुआ जब ऐज ने अपनी ऑन स्क्रीन मंगेतर विकी गुरेरो को धोखा दे दिया। इसके बाद ऐज को सबक सिखाने के लिए विकी ने टेकर को वापस बुलाया और इनके बीच SummerSlam में एक Hell In A Cell मैच की घोषणा कर दी। ये लड़ाई बेहद जबरदस्त थी और टेकर को इसमें जीत मिली थी।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications