WWE समरस्लैम (SummerSlam) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस पीपीवी के शुरू में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई धमाकेदार मैच बुक किये हैं और ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी काफी शानदार साबित हो सकता है। इस पीपीवी के शुरू होने से पहले रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स काफी चर्चा मे हैं। इन सुपरस्टार्स के अलावा बैरन कॉर्बिन भी अपने नए गिमिक की वजह से पिछले कुछ समय से काफी चर्चा मे हैं।कॉर्बिन ने पिछले हफ्ते SmackDown में बिग ई का MITB कॉन्ट्रैक्ट चुरा लिया था। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में बिग ई ने कॉर्बिन से कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया था लेकिन कॉर्बिन ने एक बार फिर बिग ई को धक्का देकर उनसे कॉन्ट्रैक्ट ले लिया था। ऐसा लग रहा है कि कॉर्बिन ने SummerSlam में कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का मन बना लिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam में बैरन कॉर्बिन के MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- WWE SummerSlam में बैरन कॉर्बिन बिना टाइटल जीते ही MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवा सकते हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कुछ हफ्ते पहले SmackDown में बैरन कॉर्बिन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान दखल देते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन करके इस मैच में जगह बनाने की कोशिश की थी। यही कारण है कि बैरन कॉर्बिन SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, MITB कॉन्ट्रैक्ट के साथ कॉर्बिन का लक इतना अच्छा नहीं रहा है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछली बार जब उन्होंने यह कॉन्ट्रैक्ट जीता था तो बिना टाइटल जीते ही इस कॉन्ट्रैक्ट को गंवा दिया था। इसके अलावा पिछले कुछ समय में बैरन कॉर्बिन को मिली कई हार दर्शाती है कि मैच जीतने के लिए इस वक्त कॉर्बिन के पास बिल्कुल भी मोमेंटम मौजूद नहीं है। यही कारण है कि अगर SummerSlam में बैरन कॉर्बिन Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हैं तो संभव है कि वह बिना टाइटल जीते ही कॉन्ट्रैक्ट गंवा देंगे।