WWE SummerSlam में फैंस को मिल सकते हैं नए चैंपियंस, दिग्गज सुपरस्टार की होगी हार?

WWE SummerSlam में कई चैंपियंस के उनका टाइटल गंवाने का खतरा बढ़ गया है
WWE SummerSlam में कई चैंपियंस के उनका टाइटल गंवाने का खतरा बढ़ गया है

WWE समरस्लैम (SummerSlam) में कुछ ही दिन रह गए हैं और इस पीपीवी को लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है। SummerSlam में कई टाइटल्स दांव पर होंगे और अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस पीपीवी में कई नए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें, इस पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस, जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा एक और बड़े चैंपियनशिप मैच में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का सामना गोल्डबर्ग से होगा।

वहीं, निकी A.S.H, शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स को भी SummerSlam पीपीवी में डिफेंड किया जाने वाला है।

वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर इस पीपीवी में साशा बैंक्स का सामना करने जा रही हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो SummerSlam से इस मैच को हटाया जा सकता है। CageSides के अनुसार, इस साल SummerSlam में कई टाइटल्स चेंज होने की संभावना है।

youtube-cover

WWE SummerSlam में किन -किन चैंपियंस को अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है?

ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में रैंडी ऑर्टन & रिडल के खिलाफ मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस को अपना Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवाना पड़ सकता है। वहीं, द उसोज के द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन का हिस्सा होने की वजह से इस टीम के उनका SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने की संभावना काफी कम है।

इस बात की संभावना है कि WWE फैंस को चौंकाने के लिए SummerSlam में गोल्डबर्ग को नया WWE चैंपियन बना सकती है। इसके अलावा साशा बैंक्स के इस पीपीवी में नयी SmackDown विमेंस चैंपियन बनने की संभावना है। हालांकि, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के अनुपस्थिति की वजह से इस मैच को कैंसिल किया जा सकता है।

शेमस भी SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि शेमस को इस मैच में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है। आपको बता दें, शेमस WrestleMania 37 में रिडल को हराकर यूएस चैंपियन बने थे।

Quick Links