WWE SummerSlam में दिग्गज के धमाकेदार रिटर्न और दो फेमस Superstars को साथ लाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE SummerSlam में बड़ा रिटर्न हुआ
WWE SummerSlam में बड़ा रिटर्न हुआ

SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 इवेंट की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। दरअसल, बैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच रॉ (Raw) विमेंस टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स का मैच शानदार रहा। मुकाबले के बाद बैकी का बेबीफेस टर्न हुआ और उन्होंने ब्लेयर से हाथ मिलाया।

मैच के बाद मुख्य रूप से सरप्राइज देखने को मिला। बेली ने एक साल बाद WWE में वापसी की और वो अपने साथी डकोटा काई और आईओ शिराई को लेकर आईं। ढेरों फैंस की इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रियाएं आई हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम तीनों ही सुपरस्टार्स की वापसी पर फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE SummerSlam में बेली, डकोटा काई और आईओ शिराई की वापसी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

@WWE @itsBayleyWWE @shirai_io @ImKingKota @BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE Bayley is back, and Io Shirai is on the main roster Dakota Kai has returned to WWE.Triple H has done a madness at SummerSlam, I can't believe what I'm watching 😳.#WWE #SummerSlam https://t.co/WvjDU31c5g

(बेली की वापसी हो गई, आईओ शिराई मेन रोस्टर पर आ गईं और डकोटा काई की WWE में वापसी हुई। ट्रिपल एच ने SummerSlam में धमाकेदार काम किया है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं क्या देख रहा हूँ।)

@WWE @itsBayleyWWE @shirai_io @ImKingKota @BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE What a moment. Becky goes back babyface Bayley returns Io Shirai debutsDakota Kai debuts

(क्या शानदार पल था! बैकी लिंच फिर बेबीफेस बन गई हैं। बेली की वापसी हुई, आईओ शिराई और डकोटा काई का डेब्यू हुआ।)

(धन्यवाद ट्रिपल एच!)

Can’t get over the return of @itsBayleyWWE and the inclusion of @shirai_io and @ImKingKota! I can only imagine what else happens tonight! Can’t wait to see what happens next with these three! #SummerSlam

(मुझे बेली के रिटर्न और आईओ शिराई और डकोटा काई के साथ जुड़ने पर यकीन नहीं हो रहा है।मैं सोच नहीं सकता कि आज आगे क्या होगा। मैं देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आगे इन तीनों के साथ क्या होता है।)

Bayley returns, Io Shirai makes her main roster debut, and Dakota Kai is back?? I’m gonna have to tune into Papa H’s new WWE! #Summerslam

(बेली की वापसी हुई, आईओ शिराई का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और डकोटा काई वापस आईं?? मुझे ट्रिपल एच की नई WWE को देखना होगा।)

1. Bayley is back2. Dakota Kai is back3. IO Shirai is back4. Becky is now a babyfaceTriple H just pressed the reset button#SummerSlam

(बेली की वापसी हुई, डकोटा काई की वापसी हो गई, आईओ शिराई की वापसी हुई, बैकी अब बेबीफेस हैं। ट्रिपल एच ने रिसेट बटन दबा दिया है।)

@NinaSamuels123 @itsBayleyWWE @shirai_io @ImKingKota What a moment that is. It's great to see all 3 ladies back in WWE. #SummerSlam

(यह क्या शानदार पल है। तीनों ही विमेंस सुपरस्टार्स को WWE में वापस देखना शानदार था।)

I’m still in aweBayley, Dakota, and Io all came out just like that Triple H really making changes #SummerSlam

(मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। बेली, डकोटा और आईओ ने इस तरह वापसी की। ट्रिपल एच सही मायने में बदलाव ला रहे हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment