WWE ने 12 जून को स्प्रिंगफील्ड में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। यह इवेंट सिर्फ रॉ (Raw) सुपरस्टार्स के लिए ही था और एक से बढ़कर एक कई जबरदस्त मैच इस शो में हुए। मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक मैच था। इसमें 4 सिंगल्स, एक हैंडीकैप मैच, दो टैग टीम मैच और एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। Raw के लगभग सभी मुख्य सुपरस्टार्स ही इस इवेंट के दौरान एक्शन में दिखाई दिए और इस दौरान दिग्गज सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की हार का सिलसिला जारी रहा है। उन्हें एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय सुपरस्टार वीर महान का भी सिंगल्स मैच हुआ और उनका सामना पूर्व चैंपियन रॉबर्ट रूड के खिलाफ हुआ। एक बार फिर वीर महान की ही जीत हुई और उनकी विनिंग स्ट्रीक जारी है। इस समय उन्हें रोकना काफी ज्यादा मुश्किल हो रखा है। बॉबी लैश्ले ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में MVP-ओमोस का सामना किया। WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर आइए नजर डालते हैं:#) बॉबी लैश्ले ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में अपने सबसे बड़े दुश्मन ओमोस और MVP को शिकस्त दी। #) भारतीय रेसलर वीर महान ने दिग्गज सुपरस्टार रॉबर्ट रूड को सिंगल्स मैच में धराशाई किया। #) पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने सिंगल्स मैच में निकी A.S.H को हराया। #) इजेक्यूल ने सिंगल्स मैच में सिएम्पा को मात दी। #) द मिज टीवी सैगमेंट के बाद एक टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने टैग टीम मुकाबले में द मिज और यूएस चैंपियन थ्योरी को हराया। #) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस को टैग टीम मैच में शिकस्त दी। #) रिडल ने सिंगल्स मैच में सैथ रॉलिंस को हराया। रिडल ने RKO के जरिए दिग्गज पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हराया। #) बियांका ब्लेयर ने मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। उन्होंने बैकी लिंच और असुका को हराया। PainXBliss@PainXBliss@AlexaBliss_WWE from #wwespringfield 🖤🖤8517@AlexaBliss_WWE from #wwespringfield 🖤🖤 https://t.co/4sxgxixBzpTabitha Gideon@GideonGirl10Great main event with @WWEAsuka @BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE #wwespringfield3714Great main event with @WWEAsuka @BeckyLynchWWE @BiancaBelairWWE #wwespringfield https://t.co/dxphO27f1vTabitha Gideon@GideonGirl10#WWESpringfield @WWERollins fought a good fight, but @SuperKingofBros left victorious2911#WWESpringfield @WWERollins fought a good fight, but @SuperKingofBros left victorious https://t.co/wLkD6NksW3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)