WWE सुपर शो-डाउन इस साल मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में होगा। अक्टूबर 6 को होने वाले इस इवेंट से हम बस कुछ ही दिन दूर हैं और इस इवेंट का बिल्ड-अप काफी अच्छे से हो रहा है।
सुपर शो-डाउन के बाद WWE क्राउन ज्वेल इवेंट होने वाला है। सुपर शो-डाउन के लिए कई स्टोरीलाइन्स हैं जिनमें काफी सारी चीजें हो रही है। इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की स्टोरीलाइन काफी टर्न्स के साथ भरी हुई है। ब्रायन, एजे स्टाइल्स, समोआ को और द मिज़ WWE चैंपियनशिप के लिए भी लड़ सकते हैं। आखिर में, द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच की दुश्मनी को लेकर एक अपडेट भी है।
आईये जानते हैं किन स्टोरीलाइन्स से WWE इस इवेंट को और बेहतर बना सकती है।
#3 बैकी लिंच के लिए आगे क्या?
समरस्लैम में लिंच ने अपना हील टर्न किया लेकिन WWE फैंस फिर भी उन्हें चीयर कर रहे थे। WWE ने अपनी पूरी कोशिश की ताकि लिंच को एक अच्छा हील बनाया जा सके लेकिन फैंस ने इन्हें बू करने से मना कर दिया।
पिछले कुछ समय से बैकी लिंच का बर्ताव भी एक हील जैसा नहीं लग रहा है। उन्होंने हैल इन ए सैल में शार्लेट को बिना किसी की मदद के हरा दिया।
मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए दोनों रैसलर्स को एवोल्यूशन में एक दूसरे का सामना करना चाहिए। दोनों रिंग के अंदर काफी कुछ पेश कर सकते हैं और इसके लिए इस मुकाबले का एवोल्यूशन में होना जरूरी है।
#2 WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला
स्मैकडाउन लाइव में यह पता लगा की WWE सुपर शो-डाउन में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रायन बनाम मिज़ के बीच एक नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा। मैच के विजेता को आने वाले समय में WWE चैंपियनशिप को जीतने का मौका दिया जाएगा।
इसलिए WWE को समोआ जो और एजे स्टाइल्स के साथ मिज़ और ब्रायन को भी इस टाइटल पिक्चर में शामिल कर देना चाहिए।
समोआ जो आने वाले समय में एजे स्टाइल्स को हरा सकते हैं। उन्होंने पहले भी स्टाइल्स को डिसक्वालीफिकेशन के चलते हराया है। इसी तरह ब्रायन भी द मिज़ खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं। इससे ब्रायन और जो के बीच क्रॉउन ज्वेल्स के लिए एक मुकाबला तय हो जाएगा।
#1 DX बनाम ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन
ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर इस इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इन दोनों के बीच मुकाबला आखिरी मुकाबला होने वाला है।
इस मैच को प्रमोट करने के लिए WWE ने शॉन माइकल्स और केन को भी शामिल किया है और दोनों मैच के दौरान रिंगसाइड मौजूद होंगे।
इससे यह मुकाबला एक अनऑफिशियल तरीके से द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डी-जनरेशन एक्स के बीच टैग टीम मुकाबला बन जाता है।
लेखक- प्रवीर राय अनुवादक- आरती शर्मा