WWE Super Show-Down के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां

Do not read any further to avoid spoilers!

WWE के मेलबर्न में होने वाले सुपर शो डाउन को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे ही का समय बांकी रह गया है। WWE ने इस शो को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शो पर कई बड़े मुकाबले बुक किए गए है जिनमें ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर, डेनियल ब्रायन बनाम द मिज, एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो मुख्य हैं।

Ad

WWE के हर शो की तरह इस शो पर भी हमें कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शो लेकर 5 बड़ी भविष्यवाणियों पर।

#द न्यू डे टैग टीम टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे

WWE SummerSlam 2015

इसमें कोई शक नहीं है कि द न्यू डे सबसे शानदार टैग टीम में से एक है। सुपर शो डाउन में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला शेमस और सिजेरो के साथ होगा।

Ad

इस मुकाबले में द न्यू की जीत की संभावना ज्यादा है। उम्मीद है कि द न्यू डे टैग टीम टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेगी।

#WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनेंगे डेनियल ब्रायन

शो पर डेनियल ब्रायन और द मिज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए मुकाबला होगा। फैंस डेनियल और मिज के मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिर उन्हें अब इनका मुकाबला देखने को मिलेगा।

Ad

इस मुकाबले में भले ही किसी की भी जीत हो लेकिन यह एक शानदार मुकाबला होगा। हालांकि इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन की जीत की संभावना ज्यादा है।

#स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी बैकी लिंच

youtube-cover
Ad

शो पर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शॉर्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच आमने-सामने होंगी। जहां शॉर्लेट की कोशिश एक बार फिर से टाइटल पर कब्जा करने की कोशिश होगी और बैकी टाइटल का बचाव करना चाहेंगी।

हमारे ख्याल से इस मुकाबले में बेकी लिंच जीत के साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी।

#समोआ जो WWE चैंपियन बनेंगे

Th

समोआ जो एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से मुकाबला करते नज़र आएंगे। एजे स्टाइल्स पिछले काफी समय से WWE चैंपियन हैं।

Ad

एजे स्टाइल्स जहां एक बार फिर से WWE चैंपियनशिप का बचाव करने की कोशिश करेंगे वहीं समोआ जो पहली बार WWE टाइटल अपने नाम करना चाहेंगे। हमारे ख्याल से इस बार समोआ जो WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब होंगे।

#द शील्ड की जीत

A cr

सुपर शो डाउन में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़) बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर के बीच सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला होगा।

Ad

यह मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन जीत हासिल करेगा लेकिन हमारे ख्याल से द शील्ड जीत के प्रबल दावेदार हैं।

लेखक: ब्रायन विलियम्स, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications