WWE Super Show-Down के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां
WWE के मेलबर्न में होने वाले सुपर शो डाउन को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे ही का समय बांकी रह गया है। WWE ने इस शो को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शो पर कई बड़े मुकाबले बुक किए गए है जिनमें ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर, डेनियल ब्रायन बनाम द मिज, एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो मुख्य हैं।
WWE के हर शो की तरह इस शो पर भी हमें कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शो लेकर 5 बड़ी भविष्यवाणियों पर।
#द न्यू डे टैग टीम टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे
इसमें कोई शक नहीं है कि द न्यू डे सबसे शानदार टैग टीम में से एक है। सुपर शो डाउन में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला शेमस और सिजेरो के साथ होगा।
इस मुकाबले में द न्यू की जीत की संभावना ज्यादा है। उम्मीद है कि द न्यू डे टैग टीम टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेगी।
1 / 5
NEXT
Advertisement