एक बार फिर से सऊदी अरब में WWE अपना बड़ा इवेंट करने वाला है। कुछ वक्त पहले सऊदी में WWE ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वेल शो किया था। वहीं इस बार का शो 7 जून को होने वाला है लेकिन अब इस शो का नाम सामने आ गया है जबकि कुछ मुकाबले भी बुक कर दिए हैं।7 जून को सऊदी अरब में WWE शो सुपर-शो डाउन के नाम से इवेंट होने वाला है। नाम जानकार हैरानी होगी क्योंकि ये नाम ऑस्ट्रेलिया के इवेंट का भी था लेकिन ये नाम सऊदी के लिए सेट कर दिया गया है। WWE ने इस शो को बड़ा बनाने में कोई कसर नही छोड़ा है और इस शो के दौरान हमे कई बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं।The #Undertaker and @Goldberg are set to clash for the first time ever on June 7 at #WWESSD! https://t.co/cwL3Iq82ct— WWE (@WWE) May 13, 2019अगर बात करे सऊदी अरब में होने वाले इस साल के शो की तो इस शो के लिए अभी तक तीन मैचों की ही घोषणा की गयी है। पिछले शो की ही तरह इस शो में भी बैटल रॉयल मैच होने वाला है। इसके अलावा "द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग" और "रैंडी ऑर्टन vs ट्रिपल एच" का भी मैच होने वाला है।इन तीनो मुकाबले की बात की जाये तो दर्शक सबसे ज्यादा गोल्डबर्ग vs अंडरटेकर के मैच के लिए काफी उत्सुक हैं। ये दोनों ही दिग्गज रैसलर पहले कभी भी वन-ऑन-वन मैच में एक-दूसरे से भिड़े नहीं हैं। हालांकि 2017 में हुए राॅयल रम्बल मैच के दौरान इन दोनो की थोड़ी भिड़त जरूर हुई थी। उस रॉयल रम्बल मैच में अंडरटेकर ही थें जिन्होंने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट किया था।सुपर शो-डाउन सऊदी अरब के जेद्दाह में किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाला है। इसके अलवा सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस , एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स भी इसका हिस्सा होंगे।News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।