WWE Super ShowDown 2020- 12 साल बाद चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए बड़े सुपरस्टार्स

द मिज़ और जॉन मॉरिसन नए टैग टीम चैंपियंस बने
द मिज़ और जॉन मॉरिसन नए टैग टीम चैंपियंस बने

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने सऊदी अरब में कई सारे इवेंट आयोजित किये हैं और अंतिम शो काफी बढ़िया रहा था। सुपर शोडाउन के इवेंट की शुरुआत द अंडरटेकर की शानदार वापसी के साथ देखने को मिली थी। इस मुकाबले के बाद स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।

शो में एक बड़े टाइटल चेंज की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ। 7 बार के टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे का सामना द मिज़ और जॉन मॉरिसन की जोड़ी के खिलाफ हुआ था। मॉरिसन ने कुछ महीनों पहले WWE में वापसी की थी और आते ही उन्होंने अपने पुराने टैग टीम पार्टनर के साथ जोड़ी बनाई और टाइटल की स्टोरीलाइन में शामिल हो गए।

बिग ई और कोफी किंग्सटन ने मैच की शुरुआत में दबदबा बनाया लेकिन अंत में हील सुपरस्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया। द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने अंत में न्यू डे को हराया और टैग टीम चैंपियनशिप जीती। द डर्ट शीट्स ने सालों बाद चैंपियनशिप जीती।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown रिजल्ट्स - 27 फरवरी, 2020

द मिज़ और जॉन मॉरिसन अंतिम बार 13 दिसंबर 2008 को टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे जब उन्होंने सीएम पंक और कोफी किंग्सटन को एक लाइव इवेंट में हराया था। जल्द ही वह रेसलमेनिया में टाइटल हार गए थे। लगभग 12 सालों बाद सुपर शोडाउन में फिर दोनों दोस्त चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे।

रेसलमेनिया में द मिज़ और मॉरिसन अपनी चैंपियनशिप को किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। अब देखना होगा कि साल के सबसे बड़े इवेंट में कौन नए टैग टीम चैंपियंस को टाइटल के लिए चैलेंज करता हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं