#2 द उसोज़ मैच में रिवाइवल को इंटरफेयर करने से रोक दें
रॉ के एपिसोड में WWE ने रोमन रेंस और उसोज़ को एकसाथ बुक किया था। उसोज़ और रोमन के लिए प्रतिद्वंदी रिवाइवल हैं। रोमन और उसोज़ की फ़्यूड शेन और रिवाइवल के साथ चल रही है।
अगर रिवाइवल मैच में रोमन को इंटरफेयर करने की कोशिश करती हैं तो उसोज़ वहां आकर उनपर अटैक करके रोमन रेंस को बचा सकते हैं। WWE के पास भविष्य में रोमन और उसोज़ को साथ में लाने का अच्छा मौका है।
#1 रोमन रेंस बड़े आराम से मैच जीत जाएं
मनी इन द बैंक से पहले रोमन रेंस पर काफी बुरी तरीके से अटैक हो रहा था, लेकिन MITB में रोमन रेंस ने कुछ ही सेकेंड में इलायस को हराकर मैच जीत लिया था। WWE के पास एक बार फिर से रेंस को ताकतवर दिखाने का मौका है।
इस बार भी WWE रोमन रेंस को टॉप स्टार की तरह बुक करके मैच में उन्हें बड़ी आसानी से जीत दिलवा सकती है। इससे रोमन को मैकइंटायर के खिलाफ मैच से पहले आत्मविश्वास मिलेगा। मेरे अनुसार रोमन रेंस इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Super ShowDown में हो सकती है