WWE Super ShowDown, 27 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

गोल्डबर्ग बने नए यूनिवर्सल चैंपियन
गोल्डबर्ग बने नए यूनिवर्सल चैंपियन

#2 अच्छा: द मिज और जॉन मॉरिसन बने नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस

द मिज और जॉन मॉरिसन की टैग टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, तो उन्हें ये मौका मिलना एक अच्छा और सकारात्मक कदम है। कंपनी ने इस बात का ध्यान रखा कि एक एंटरटेनमेंट और शॉक फैक्टर शो के लिए काफी अच्छा होगा और उन्होंने उसे पूरी तरह से फैंस को प्रदान भी किया। ये इकलौता ऐसा हैरान करने वाला पल नहीं था जो शो के दौरान हुआ, क्योंकि सबसे हैरान करने वाले लेकिन यादगार पल के बारे में हमने आगे बात की है।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की

#2 बुरा: रिकोशे को प्रदर्शन का मौका ना देना

डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए हुए मैच के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे रिकोशे को एक प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि रिंग में जाकर ब्रॉक से मिनटों में हारने के लिए बुक किया गया हो। रिकोशे एक हाई फ्लायर हैं लेकिन उन्हें जिस तरह से रिंग में इस्तेमाल किया गया वो उनके हुनर का सही इस्तेमाल नहीं है।

Quick Links