#4 रिकोशे और लैसनर के बीच का बड़ा अंतर
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, बॉक्सिंग और दूसरे स्पोर्ट्स में परफॉर्मर्स के वजन पर काफी ध्यान दिया जाता है। UFC में लैसनर हैवीवेट डिवीजन में थे। इस वजह से वह हैवीवेट टाइटल जीत पाए। अगर वह किसी और डिवीजन में होते तो उनको उस तरह के फाइटर्स के खिलाफ ही लड़ने दिया जाता।
मगर WWE में ऐसा नहीं होता है। यहाँ कोई भी रेसलर किसी के खिलाफ भी लड़ सकता है। लैसनर और रिकोशे में कई बड़े अंतर हैं। सबसे पहला ये कि लैसनर उनसे काफी ज्यादा ताकतवर हैं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में बैकग्राउंड होने के कारण रिकोशे के खिलाफ उनकी हार का कोई मतलब नहीं बनता। इस वजह से रिकोशे को ही हारना पड़ा।
Edited by Ankit