#8 50 मैन रॉयल रंबल मैच
इस मैच के रैसलर्स को लेकर कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है। ये मुमकिन है कि इसमें हर वो जॉबर हो जिसे अच्छे मौके नहीं मिले हैं। हर एक रैसलर में ये हुनर है कि वो अपनी कहानी को आगे बढ़ाए। भले ही इस मैच में रैसलर्स की घोषणा नहीं हुई है, एक बात तय है और वो ये कि एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट काफी ज़्यादा होगा।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 50 मैन बैटल रॉयल के लिए 2 रैसलर्स के नामों की घोषणा
सभी मैचों को देखते हुए इस मैच को सबसे ज़्यादा समय दिया जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें 50 रैसलर्स एक दूसरे से लड़ रहे होंगे। सभी मैच और ट्रॉफी को जीतना चाहेंगे, लेकिन जितने भी इसका हिस्सा होंगे उनका भविष्य ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा ना हो। एक टाइटल मैच के लिए कंटेंडर माने जाने वाले मॉन्स्टर अमंग मैन अब एक जॉबर वाली स्थिति में आ गए हैं।
Published 07 Jun 2019, 12:00 IST