WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के स्पेशल शो Super SmackDown शो का आयोजन करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि यह काफी बेहतरीन शो साबित हो सकता है। बता दें, Super SmackDown के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी की घोषणा की जा चुकी है। यही कारण है कि फैंस इस शो के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं और वो यह जानना चाहते हैं कि लैसनर वापसी के बाद क्या करने वाले हैं।चूंकि, यह SmackDown का खास एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस शो के दौरान लैसनर के अलावा भी कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी की संभावना लग रही है। यही कारण है कि फैंस इस शो को मिस करने की गलती नहीं कर सकते। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी इस हफ्ते Super SmackDown के शो के दौरान वापसी देखने को मिल सकती हैं।3- WWE Super SmackDown में साशा बैंक्स की वापसी हो सकती है View this post on Instagram A post shared by Mercedes Varnado (@sashabankswwe)साशा बैंक्स SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान अचानक ही WWE टेलीविजन से गायब हो गई थीं और इस वजह से साशा पीपीवी में हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। इसके बाद साशा की जगह इस मैच में बैकी लिंच को शामिल किया गया और बैकी मैच में बियांका ब्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। ऐसा लग रहा है कि साशा की इस हफ्ते Super SmackDown के शो के दौरान वापसी देखने को मिल सकती हैं। View this post on Instagram A post shared by Mercedes Varnado (@sashabankswwe)यही नहीं, साशा बैंक्स ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी वापसी के संकेत देने की भी कोशिश की थी। ऐसा लग रहा है कि Super SmackDown में वापसी के बाद साशा बैंक्स SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं। हालांकि, WWE Extreme Rules के लिए बैंकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के मैच की घोषणा हो चुकी है और लेकिन अगर साशा की वापसी होती है तो उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे इस मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बनाया जा सकता है।