इस हफ्ते WWE Super SmackDown शो का आयोजन होने जा रहा है। बता दें, SmackDown के इस खास एपिसोड का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होना है और इस शो को सफल बनाने के लिए WWE ने सभी तैयारियां कर ली है। Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी की घोषणा हो चुकी है और इसके अलावा कई दूसरे सुपरस्टार्स के भी इस शो के दौरान वापसी करने की संभावना जताई जा रही है।Smackdown next week: Brock Lesnar is back Edge vs RollinsBianca/Becky segmentPat McAfee is back Maybe we see Demon Balor 👀I’m so hyped for this show. pic.twitter.com/tGcxGufV89— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) September 4, 2021साथ ही, WWE ने इस शो से ठीक पहले Extreme Rules के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs फिन बैलर (Finn Balor) के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की घोषणा कर दी है। वहीं, Super SmackDown के लिए भी कुछ बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है और ऐसा लग रहा है कि यह धमाकेदार शो होने जा रहा है।हालांकि, अगर Super SmackDown के दौरान कुछ गलतियां होती है तो फैंस का यह शो देखने का मजा खराब हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Super SmackDown शो में नहीं होनी चाहिए।4- WWE Super SmackDown में ऐज की हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते Super SmackDown में ऐज vs सैथ रॉलिंस का मैच होने जा रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam में भी मैच देखने को मिला था और इस शानदार मैच में ऐज ने रॉलिंस को हराया था। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच के जरिए ऐज और सैथ रॉलिंस के फ्यूड का अंत हो सकता है। हालांकि, इस मैच में ऐज की हार बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच में हारने से उनके मोमेंटम में काफी कमी आ सकती है और ऐज को नए फ्यूड में आने से पहले काफी मोमेंटम की जरूरत होगी। अगर सैथ की ऐज जैसे लैजेंड के खिलाफ एक और हार होती है तो उन्हें इस हार से शायद ही नुकसान होगा।